Sriganganagar : कांग्रेस सांसद को सीट नहीं दी तो भाजपा एमएलए कलेक्टर पर भड़के
- ‘हम बायकॉट करके चले गये तो क्या होगा! जयपुर तक जाएगी ये बात..’
RNE, SRIGANGANAGAR.
देशभर में जहां स्वाधीनता दिवस समारोह उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया वहीं कई जगह छिटपुट विवाद भी सामने आये हैं। लालकिले पर हुए मुख्य समारोह में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को सबसे आखिरी सीट पर बिठाने को लेकर सवाल उठे। इस पर सरकार की ओर से स्पष्टीकरण भी आया कि आगे की सीटें ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए रिजर्व रखी थी।
इंदौरा के लिए सीट नहीं, बिहाणी भड़के:
राजस्थान के श्रीगंगानगर में स्थिति हैरान करने वाली हो गई। यहां स्वाधीनता दिवस समारोह में पहुंचे कांग्रेस सांसद कुलदीप इंदौरा को पता चला कि उनके लिए कोई सीट ही नहीं है। समारोह में मौजूद भाजपा विधायक जयदीप बिहाणी को जब यह जानकारी मिली तो वे भड़क गये। मामला बिगड़ता देख अधिकारी दौड़े आये। बिहाणी ने उसी समय प्रोटोकॉल ऑफिसर को तलब किया। प्रोटोकॉल आफिसर नही होने पर नाराजगी बढ़ गई। उन्होंने कहा कि आपको प्रोटोकॉल की जानकारी ही नहीं है तो हम लोगों के यहां आने की जरूरत ही क्या है। प्रोटोकॉल के साथ ही 40 साल की परंपराओं का जिक्र भी हुआ। बिहाणी बोले, ‘हम बायकॉट करके चले गये तो क्या होगा! जयपुर तक जाएगी ये बात..।’ अधिकारियों ने मान-मनौवल कर सांसद और एमएलए को राजी किया। इसके बाद कलेक्टर लोकबंधु ने झंडारोहण हुआ।
श्रीगंगानगर में ये राजनीतिक हालात :
दरअसल श्रीगंगानगर में इस बार कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा लोकसभा चुनाव जीते हैं। विधानसभा मंे भी छह मंे से चार सीटों पर कांग्रेस को जीत हासिल हुई। यहां तक कि करणपुर सीट पर चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत कुन्नर का निधन हो जाने पर यहां आम चुनाव के बाद अलग से चुनाव हुआं इसमें भाजपा ने पूर्व मंत्री सुरेन्द्रपालसिंह टीटी को मैदान में उतारा। प्रत्याशी बनाने के बाद चुनाव होने से पहले ही टीटी को मंत्री बना दिया गया। इसके बावजूद टीटी चुनाव हार गये और कांग्रेस के रूपिंदरसिंह कुन्नर जीते।
बिहाणी बीजेपी की उम्मीदें :
जिले में हुए भाजपा के बुरे हालात से इतर जयदीप बिहाणी ने भाजपा के टिकट पर बड़ी जीत दर्ज की और करूणा अशोक चांडक को लगभग 30 हजार वोटों से हराया था। ऐसे मंे बिहाणी श्रीगंगानगर में भाजपा के उभरते चेहरे के रूप में पहचान बना रहे हैं। कांग्रेस सांसद के लिए उनका प्रशासन से यूं टकरा जाना उनकी सर्वमान्यता को बढ़ाने वाला कदम माना जा रहा है। श्रीगंगानगर से लेकर जयपुर तक इस वाकये की चर्चा है।
कलेक्टर लोकबंधु ने झंडारोहण किया :
श्रीगंगानगर के डॉ.भीमराव अंबेडकर गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समरोह में कलेक्टर लोकबंधु ने ध्वजारोहण किया। कलक्टर लोकबंधु ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। इस दौरान एसपी गौरव यादव मौजूद रहे। मार्च पास्ट में आरएसी, राजस्थान पुलिस, महिला पुलिस, बॉर्डर होमगार्ड, अरबन होमगार्ड, एनसीसी सीनियर छात्रा, एनसीसी सीनियर छात्र, हिन्दुस्तान स्काउट और भारत स्काउट गाईड की टुकडियों ने भाग लिया। एडीएम प्रशासन वीरेन्द्र सिंह चौधरी ने महामहिम राज्यपाल का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का पठन किया। कार्यक्रम में श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक, कलक्टर लोकबंधु, एसपी गौरव यादव सहित अन्य ने उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों व वीरांगनाओं का शॉल ओढाकर सम्मान किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिहाणी चिल्ड्रन एकेडमी, सेक्रर्ट हार्ट कान्वेंट स्कूल, किडस कैम्प, बीडीआईएस के विद्यार्थियां ने देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पर्यटन विभाग की ओर से भांगडा और कठपुतली कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में श्रीगंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी, सांसद कुलदीप इंदौरा, जिला प्रमुख श्रीमती कविता रेगर, नगरपरिषद् अध्यक्ष गगनदीप कौर पाण्डे, एडीएम सतर्कता नरेंद्रपाल सिंह, जिला परिषद सीईओ मृदुल सिंह, यूआईटी सचिव कैलाश शर्मा, एसडीएम जीतू कुलहरी, रीना, नगरपरिषद आयुक्त यशपाल आहूजा, प्रशिक्षु आईएएस रजत यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीक्षा कामरा, एसडीएम करणपुर श्योराम, डॉ. अजय सिंघला, डॉ. दीपक मोंगा आदि उपस्थित रहे।