Rajasthan Police Quiz : पुलिस स्थापना दिवस पर बीकानेर में स्कूली स्टूडेंट की क्विज, आन्या, जाह्नवी, यशराज पहले तीन स्थानों पर
Apr 15, 2025, 16:44 IST
- यशराज पहले तीन स्थानों पर
दरअसल राजस्थान पुलिस के 76वें स्थापना दिवस के अवसर पर बीकानेर पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देषन में जिला पुलिस व षिक्षा विभाग बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में एक जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें बीकानेर के निजी व सरकारी स्कुलों में कक्षा 9 से 12 तक अध्यनरत स्टूडेंट्स ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में राजस्थान पुलिस के बारेे में सामान्य जानकारी, पुलिस संगठन की संरचना, नवीन अपराधिक कानुन, राजकाज सीटीजन एप, यातायात नियमों की जागरूकता, साइबर अपराध एवं साईबर सुरक्षा तथा महिला सुरक्षा से संबंधित प्रष्न पुछे गये।
जानिये कौन-कौन विजेता:


