
Rajasthan Police Quiz : पुलिस स्थापना दिवस पर बीकानेर में स्कूली स्टूडेंट की क्विज, आन्या, जाह्नवी, यशराज पहले तीन स्थानों पर
- यशराज पहले तीन स्थानों पर
RNE Bikaner
राजस्थान पुलिस के स्थापना दिवस के मौके पर बीकानेर में स्कूली स्टूडेंट्स के बीच एक अनोखी क्विज हुई। कक्षा 9वीं से 12 तक के स्टूडेंट्स के बीच हुई इस क्विज में राजस्थान पुलिस से जुड़े सवाल किये गये। निजी एवं सरकारी स्कूलों की इस प्रतियोगिता में सोफिया स्कूल की नौवीं की स्टूडेंट आन्या आसानी ने पहला स्थान हासिल किया। जीएसएस एंड मैरी की 12वीं की छात्रा जान्हवी चौधरी दूसरे और संवित शिक्षण संस्थान के नौवीं के स्टूडेंट यशराज रावत तीसरे स्थान पर रहे।दरअसल राजस्थान पुलिस के 76वें स्थापना दिवस के अवसर पर बीकानेर पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देषन में जिला पुलिस व षिक्षा विभाग बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में एक जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें बीकानेर के निजी व सरकारी स्कुलों में कक्षा 9 से 12 तक अध्यनरत स्टूडेंट्स ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में राजस्थान पुलिस के बारेे में सामान्य जानकारी, पुलिस संगठन की संरचना, नवीन अपराधिक कानुन, राजकाज सीटीजन एप, यातायात नियमों की जागरूकता, साइबर अपराध एवं साईबर सुरक्षा तथा महिला सुरक्षा से संबंधित प्रष्न पुछे गये।
दयानन्द पब्लिक स्कुल बीकानरे में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले के कुल 160 विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा आयोजन के प्रभारी विनोद कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व होशियारसिंह उपनिरीक्षक (बीकानेर) थे।
जानिये कौन-कौन विजेता: