Movie prime

Rajasthan Police : 179 निरीक्षकों के ट्रांसफर, जानिये कौन, कहां से कहां?

 
RNE Network, Jaipur. Rajasthan Police में देर रात को तबादले किए गए है। जिनमें बीकानेर के भी दस पुलिस अधिकरी शामिल है। 179 पुलिस निरीक्षकों के तबादले हुए है। पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी किए गए। बीकानेर के पुलिस अधिकारियों को दूसरी रेंज में भेजा गया है। Rajasthan Police : 179 निरीक्षकों के ट्रांसफर, जानिये कौन, कहां से कहां? ये आए बीकानेर : मनेाज कुमार मूंड जयपुर से बीकानेर,दिगपाल सिंह को जयपुर से बीकानेर,रणजीत सिंह को जयुपर से बीकानेर रेंज,सुभाष बिजारणिया को जयपुर रेंज से बीकानेर,सुभाष चन्द्र को जयपुर से बीकानेर,हंसराज को जयपुर से बीकानेर,विजय कुमार मीणा को जोधपुर से बीकानेर लगाया गया है। Rajasthan Police : 179 निरीक्षकों के ट्रांसफर, जानिये कौन, कहां से कहां? ये बीकानेर से गए : बीकानेर रेंज से कृष्ण कुमार को जयपुर,विक्रम सिंह को अजमेर रेंज,कुलदीप सिंह को बीकानेर से भरतपुर रेंज,गोविद लाल को बीकानेर से जोधपुर,कविता पुनिया को उदयपुर रेंज,महेन्द्र दत्त शर्मा को जोधपुर,इन्द कुमार को जोधपुर रेंज,मनोज कुमार को अजमेर रेंंज,आंनद कमार को जीआरपी रेंज,बृजभूषण अग्रवाल को पीसीपीएनडीटी,गुरमेल सिंह को एसओजी से बीकानेर रेंज,विजेन्द्र कुमार को एसीबी से बीकानेर रेंज,सुमन जयपाल को एसीबी से बीकानेर रेंज,रामकुमार को जयपुर से बीकानेर रेंज,तोलाराम को बीकानेर से जयपुर लगाया गया है। Rajasthan Police : 179 निरीक्षकों के ट्रांसफर, जानिये कौन, कहां से कहां?