Skip to main content

Rajasthan : रोडवेज बस में गर्भवती को दर्द हुआ, महिला यात्रियों ने पर्दे लगाकर करवाई डिलीवरी

RNE Network, Banswara.

चलती बस में एक महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। स्थिति को भांप बस में सवार दूसरी महिला यात्रियों ने बस रुकवाई।

पुरुष नीचे उतर गए। दर्द से कराह रही महिला के इर्द-गिर्द चुनरियों का पर्दा हुआ और देखते ही देखते दर्द, छटपटाहट और कराहने के आवाज के बीच नवजात की किलकारी गूंज गई।

घटना राजस्थान के बांसवाड़ा शहर की है। यहां कस्टम चौराहे के पास एक रोडवेज बस में सफर कर रही गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया। बस में सवार महिलाओं ने गर्भवती महिला कमला की नॉर्मल डिलीवरी करवाई। जन्म के बाद मां और बच्चे की हालत स्थिर है।

दरअसल डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा से बांसवाड़ा की ओर जा रही रोडवेज बस में अचानक गर्भवती महिला कमला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। ऐसे में अन्य महिला यात्रियों ने बस को रुकवा कर महिला की डिलीवरी करवाई। बाद में रोडवेज बस से ही प्रसूता और बच्चे को महात्मा गांधी चिकित्सालय ले जाया गया और दोनों को भर्ती कराया गया।

सज्जनगढ़ निवासी कमला गरासिया अपने पति के साथ रोडवेज बस में सवार होकर सागवाड़ा से बांसवाड़ा आ रही थी। यात्रा के दौरान कमला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। कमला ने बेटे को जन्म दिया है।