Skip to main content

Rajasthan : तबादलों का दौर, RAS-IPS के तबादले, बड़ी लिस्टें आना बाकी

राजस्थान: 17 आरएएस, 07 आईपीएस का तबादला

राजस्थान: तबादलों का दौर, आरएएस-आईपीएस से शुरूआत, बड़ी लिस्टें आना बाकी

RNE Network, Jaipur.

राजस्थान में एक बार फिर बड़े प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी शुरू हो गई है। शुरूआत आरएएस और आईपीएस की एक-एक लिस्ट से हुई है। इन दो तबादलों लिस्टों के जरिये 17 आरएएस और 07 आईपीएस अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है। IAS डॉक्टर पृथ्वीराज का ट्रांसफर किया गया है। इनके विभागों का चार्ज डॉक्टर जोगाराम को दिया गया है। आईएएस गौरव गोयल को सेंट्रल डेपुटेशन पर भेजा गया है।  इसके साथ ही एक आरएएस अधिकारी अरुण हसीजा को आरएसएमएम निदेशक का अतिरिक्त चार्ज भी दिया गया है।

जानिये किस आरएएस अधिकारियों को कहां से कहां लगाया:


इन आईपीएस अधिकारियों का तबादला:


IAS ट्रान्सफर-चार्ज : 

आईएएस डॉक्टर पृथ्वी राज को राज्यपाल का सचिव बनाया गया है। जन जातीय क्षेत्रीय विकास विभाग के शासन सचिव डॉक्टर जोगाराम को श्रम, कारख़ाना, बोयलर निरीक्षण एवं ESI का अतिरिक्त चार्ज दिया गया जो की डॉक्टर पृथ्वीराज के तबादले से खाली हुआ है। राज्यपाल के सचिव IAS गौरव गोयल को सेंट्रल डेपुटेशन पर भेजा गया है। वे लोकसभा में जाइंट सेक्रेट्री के पद पर कम करेंगे।