Skip to main content

Rajasthan : नरेश मीणा थप्पड़ कांड से हड़ताल पर RAS अधिकारी सीएम भजनलाल से मिले, बात के बाद हड़ताल खत्म

RNE Network, Jaipur.

समरावता गांव में वोटिंग के दौरान SDM अमित चौधरी को प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा थप्पड़ मारने की घटना के बाद से हड़ताल पर गए राजस्थान के RAS ऑफिसर, तहसीलदार, पटवारी शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से वार्ता के बाद कम पर लौट आए।

दरअसल आज सुबह RAS एसोसिएशन ने सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की और अपनी मांगे उनके सामने रखी। बताया जा रहा है कि सीएम ने उनकी मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया गया है।

RAS एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक में फैसला हुआ है कि 30 दिन में हमारी बात नहीं मानी गई तो हम 30 दिन बाद वापस से हड़ताल करेंगे। एसोसिएशन ने कहा कि हम अपने कार्य बहिष्कार को वापस लेते हैं।

मामला यह है : 

टोंक जिले कि देवली-उनियारा में नरेश मीणा द्वारा मतदान के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना के बाद प्रदेश के लगभग 927 RAS अधिकारी, 10 हजार पटवारी, 13 हजार राजस्व कर्मचारी, 600 तहसीलदार और 15 हजार ग्राम सेवकों समेत कई अन्य कर्मचारी पेन डाउन हड़ताल में शामिल हुए।