Movie prime

रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया

 
RNE,SPORTS DESK मैच नम्बर 27 पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स महाराजा यादविंद्र सिंह स्टेडियम मुल्लांपुर, चंडीगढ़ में खेला गया । राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी । यह फैसला काफी हद तक सही भी रहा क्योंकि पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 70 रन पर पांच विकेट गंवा दिए । जितेश शर्मा के 29, लिविंगस्टन के 21 व आशुतोष शर्मा के 31 रनों के योगदान से पंजाब किंग्स निर्धारित 20 ओवर में 147-8 का स्कोर बना पाई। रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया राजस्थान के गेंदबाज केशव महाराज को 2, आवेश खान को 2 तथा बोल्ट, कुलदीप सेन व चहल को 1-1 सफलता मिली । अर्धशतकीय ओपनिंग पार्टनरशिप के बाद उतार चढ़ाव रहे मैच में यशस्वी जायसवाल (39) व कोटियन (24) की 56 रनों की ओपनिंग साझेदारी के बाद मैच में उतार चढ़ाव आते रहे जो कि T20 क्रिकेट में देखने को मिलता है। सेमसन 18, पराग 23,जुरेल 6, पावेल 11 रन बनाकर आउट हुए । अंतिम ओवर में 10 रन की आवश्यकता थी । रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया अर्शदीपसिंह ने अंतिम ओवर डाला । ओवर की पहली दो गेंदों पर कोई रन नही आया तीसरी गेंद पर बल्लेबाज हेटमायर ने सिक्स जड़ दिया । हेटमायर ने 10 बॉल में नाबाद 27 रन बनाकर 1 गेंद शेष रहते हुए राजस्थान रॉयल्स को 3 विकेट से जीत दिला दी । रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया पंजाब के गेंदबाज रबाडा को 2, सेम करन 2 तथा लिविंगस्टन, हर्षल पटेल व अर्शदीप सिंह को 1-1 सफलता मिली । कप्तान शिखर धवन के चोटिल होने की वजह से इस मैच में पंजाब किंग्स की कप्तानी सेम करन ने संभाली । रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया प्लेयर ऑफ द मैच राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया । कल दो मुकाबले- KKR VS LSG 3:30PM CSK VS MI 7:30PM रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया