Rajasthan : ननद, भाभी, बच्चा तीन की टांके में डूबने से मौत, पुलिस कर रही जांच
RNE Network, Barmer.
घर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। टांके से पानी लेने 17 साल की ननद गई और गिर गई। बचाने के लिया भागती आई भाभी उसके पीछे कूदी और डूब गई। घर में अकेला दो साल का बच्चा था। वह रोता-रोता माँ को देखने टांके में झुका और वह भी डूब गया।
एक परिवार के तीन सदस्यों के टांके में डूबकर मौत के मुंह में जाने की यह घटना राजस्थान के बाड़मेर जिले से सामने आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिणधरी थाना क्षेत्र के धनवा गांव में बुधवार को टांके में डूबने से ननद-भाभी समेत एक मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलने पर सिणधरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई है। पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष को सूचना दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक धनवा गांव निवासी नीतूकंवर (पत्नी) डूंगरसिंह, ननद फूलाकंवर (17) पुत्री कुंपसिंह व दो वर्षीय मासूम चंद्रपालसिंह की टांके में डूबने से मौत हो गई।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सिणधरी राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए है। जहां नीतूकंवर के पीहर पक्ष को सूचना दी गई है। उनके पहुंचने पर आगे की कार्यवाही होगी।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में ही सामने आया है कि हादसे के दौरान घर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। उसे बुझाने के प्रयास भी चल रहे थे। इस दौरान अचानक हादसा हुआ है। इसी लिहाज से माना जा रहा है कि डूंगरसिंह के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
इस दौरान घर से कुछ ही दूरी पर स्थित टांके से पानी निकालकर आग को बुझाने के प्रयास चल रहे थे। इस दौरान ननद फूलाकंवर का पैर फिसला तो टांके में गिर गई। बचाने के लिए भाभी नीतूकंवर भी टांके में कूद गई। टांके में पानी ज्यादा होने पर दोनों डूब गई।
मां के पीछे आ रहा दो वर्षीय मासूम भी टांका खुला होने और चिल्लाने की आवाज पर पीछे टांके में गिर गया। हादसे के दौरान घर पर तीन सदस्य ही थे। तीनों की चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और सभी को बाहर निकालकर पादरु अस्पताल पहुंचाया, जहां मृत घोषित कर दिया।