Skip to main content

Rajasthan: एसओजी ने महिला थानेदार को पकड़ा, ब्लूटूथ से नकल का खुलासा

RNE, State Bureau.

राजस्थान पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में गिरफ्तारियों का दौर लगातार जारी है। इसी क्रम में एसओजी ने एक महिला थानेदार को मंगलवार को गिरफ्त में लिया है। गौरतलब है की अब तक इस पेपर लीक कांड में 52 गिरफ्तारियां हो चुकी है।ब्लूटूथ डिवाइस से दिया नकल को अंजाम :

एसओजी ने आरोपी महिला थानेदार मोनिका को झुंझुनूं की पुलिस लाइन से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार मोनिका मुख्य अभियुक्त पौरव कालेर की मदद से नकल के लिए ब्लूटूथ का सहारा लिया जिसके बदले 15 लाख की राशि चुकाई।लिखित पेपर में 86% अंक, इंटरव्यू में मात्र 15 अंक, रैंक 34 वीं :

मोनिका ने लिखित परीक्षा में ब्लूटूथ की मदद से कुल 400 अंकों में से 345 नंबर अर्जित किये वहीं इंटरव्यू में 50 में से मात्र 15 अंक ही आये। लिखित परीक्षा अच्छे अंक होने की वजह से मोनिका ने 34वीं रैंक भी हासिल कर ली।