Movie prime

Rajasthan State Cricket Championship :अंडर-14 की चयन ट्रायल 10 को सादुल क्लब मैदान मे

 
  • Cricket : बीकानेर में टीम ट्रायल 10 को, ये डॉक्युमेंट लेकर पहुंचे
  • Rajasthan State Cricket Championship :
  • अंडर-14 की चयन ट्रायल 10 को सादुल क्लब मैदान मे
Rajasthan State Cricket Championship :अंडर-14 की चयन ट्रायल 10 को सादुल क्लब मैदान मे RNE Bikaner. अगर आपके बच्चे का जन्म 01 सितंबर 2010 से 31 अगस्त 2012 के बीच हुआ है और वह क्रिकेट खेलता है तो उसके लिए अंडर-14 स्टेट चैंपियनशिप में खेलने का सुनहरा अवसर है। इस चैंपियनशिप के लिए बीकानेर जिले की टीम सलेक्शन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए सादुल क्लब मैदान में 10 नवंबर को सुबह 08 बजे सलेक्शन ट्रायल होगी। Rajasthan State Cricket Championship :अंडर-14 की चयन ट्रायल 10 को सादुल क्लब मैदान मे ये दस्तावेज लेकर जाएं : जिला क्रिकेट संघ के सचिव रतन सिंह ने बताया कि जिन खिलाड़ियों का जन्म 1.9.2010 के बाद व 31.08.2012 से पहले हुआ हो वो ही चयन ट्रायल में भाग ले सकते है। खिलाड़ी को अपने साथ कंप्यूटराइज्ड जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पिछले तीन वर्षो की अंक तालिका, माता-पिता का आधार कार्ड और मूल निवासी प्रमाण पत्र साथ लेकर आना अनिवार्य है । सभी दस्तावेज ओरिजिनल ही लाने है। Rajasthan State Cricket Championship :अंडर-14 की चयन ट्रायल 10 को सादुल क्लब मैदान मे   Rajasthan State Cricket Championship :अंडर-14 की चयन ट्रायल 10 को सादुल क्लब मैदान मे Rajasthan State Cricket Championship :अंडर-14 की चयन ट्रायल 10 को सादुल क्लब मैदान मे Rajasthan State Cricket Championship :अंडर-14 की चयन ट्रायल 10 को सादुल क्लब मैदान मे Rajasthan State Cricket Championship :अंडर-14 की चयन ट्रायल 10 को सादुल क्लब मैदान मे