Skip to main content

अभ्यर्थी स्ट्रीम 2 के लिए 16 अगस्त,स्ट्रीम 1 में 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं

आरएनई, बीकानेर

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल में स्ट्रीम 1 व स्ट्रीम 2 में आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई से आरम्भ होगी। इसमें कक्षा 10 व 12 के लिए अभ्यर्थी प्रवेश ले सकेंगे।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के निदेशक आशीष मोदी के अनुसार अनाथ, बाल सुधारगृह, घुमंतू, दिव्यांगजन एवं ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र संलग्न करने पर वर्ष 2024-25 से स्ट्रीम 1 एवं स्ट्रीम 2 में आवेदन करने पर समस्त प्रकार के शुल्क में 100 प्रतिशत छूट दी जायेगी।

अभ्यर्थी की सुविधा के लिए आरएसओएस संदर्भ केंद्रों की संख्या में 440 की वृद्धि कर 983 केंद्र स्थापित किये गए हैं। ई-कंटेंट के माध्यम से अध्ययन करने वाले अभ्यर्थियों को शुल्क में लगभग 40 प्रतिशत अतिरिक्त छूट दी गई है। पूर्व की भांति महिला व बालिका को शिक्षा सेतु योजना का लाभ मिलेगा। अभ्यर्थी स्ट्रीम 2 के लिए 16 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। स्ट्रीम 1 में आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गई है।