Rajasthan : जेब में रखा गंधक-पोटाश फटा, 13 साल के किशोर की मौत
RNE Network, Jhunjhunu
राजस्थान के झुंझुनू से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक 13 साल के किशोर के जेब में विस्फोटक फट जाने से मौत हो गई। घटना झुंझुनू के सूरजगढ़ की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजजपूत कॉलोनी निवासी 13 साल के हिमांशु की जेब में विस्फोटक फट गया। बुरी तरह घायल हिमांशु को हॉस्पिटल ले जया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
ज्यूस के लिए पैसे ले गया, गंधक-पोटाश खरीद लाया :
दरअसल बच्चे ने अपनी माँ से जूस के लिए पैसे मांगे और 100 रूपए लेकर मार्केट से गंधक और पोटास लाया। दोनों को मिलाकर पटाखे चलाने के लिए मसाला तैयार किया और एक कांच की बोतल में डालकर अपनी जेब में रखकर दमखल (पटाखे बजाने के लिए लोहे का औजार) से पटाखे चला रहा था। इसी दरमियान दमखल की चोट जेब में रखी कांच की बोतल पर जोर से लगी और तेज धमाके के साथ हिमांशु का पैर जख्मी हो गया। उसे सूरजगढ़ सीएचसी लेकर गए। जहां से उसे झुंझुनूं और बाद में जयपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
03 बहिनों को इकलौता भाई, 21 दिन बाद बहन की शादी :
हिमांशु तीन बहनों के बीच इकलौता भाई और सबसे छोटा है। पिता मुकेश कुमार मजदूरी करते है। 21 दिन बाद उसकी सबसे बड़ी बहन अनुराधा की शादी है। जिसकी तैयारियों के लिए पूरा परिवार लगा हुआ है।