Rajasthan University Jaipur : स्टूडेंट आग से 85% झुलसा, SMS में भर्ती
Nov 21, 2024, 15:38 IST
- Jaipur : यूनिवर्सिटी का जो स्टूडेंट झुलसा वह अभी थर्ड ग्रेड टीचर, PTI के लिए होने वाली है जॉइनिंग
अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक जयपुर में बस्सी के बड़वा गांव का रहने वाला निवासी ऋतिक मल्होत्रा राजस्थान यूनिवर्सिटी के फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में पढ़ता है। फिलहाल ग्रेड थर्ड टीचर है और परसों ही पीटीआई के लिए जॉइनिंग होने वाली थी। उसे एसएमएस हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में भर्ती किया गया है।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि ऋतिक मल्होत्रा हॉस्टल में रहता है। वह बाइक लेकर कहीं गया था। उसकी बाइक में पेट्रोल की टंकी का ढक्कन नहीं था। वह कहीं रुक कर सिगरेट जला रहा था। तभी उसकी बाइक में आग लग गई और वह झुलस गया है।


