Skip to main content

Rajasthan Vidhansabha : अंशुमानसिंह भाटी ने कोलायत को मिली सौगातें गिनाई, डिमांड भी बताई

RNE Jaipur.

कोलायत के विधायक अंशुमानसिंह भाटी ने एक बार फिर राजस्थान विधानसभा में अपने भाषण से प्रभावित किया है। भाटी ने प्रधानमंत्री मोदी की किसानों की आय दोगुना करने की मंशा पर एक फार्मूला बताया। दावा किया, इस आधार पर काम किया जाए तो राजस्थान देश का पहला राज्य होगा जहां किसानों की आय तेजी से बढ़ेगी और प्रदेश-देश के विकास में राजस्थान की भूमिका बढ़ेगी।

क्या है अंशुमानसिंह भाटी का फार्मूला:

दरअसल अंशुमानसिंह भाटी ने विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान इंदिरा गांधी नहर परियोजना का उदाहरण दिया। कहा, आईजीएनपी जब धरातल पर उतरी तो 08 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट हुआ। इस इन्वेस्टमेंट पर हमको 16 हजार करोड़ की रेवन्यू हर साल मिलती हैं। यहां 37 लाख टन खाद्यान्नए 03 लाख टन कॉमर्शियल क्रॉप, 07 लाख टन चारा और 3100 करोड़ के मत्स्य उत्पाद मिल रहे हैं।

भाटी ने कहा, जिस तरह कृषि से आय हो रही है उसके साथ ही यह तथ्य भी है कि सिंचाई सुविधाओं के साथ ही भंडारण-प्रोसेसिंग की उचित व्यवस्थाएं मिलें तो किसानों को जो उत्पाद चौथाई रेट में बेचने पड़ रहे हैं उनसे अच्छी आय होने लगेगी। भाटी ने कहा, इसके लिए एक जिला या ब्लॉक को आदर्श ब्लॉक बनाकर प्रयोग किया जा सकता है। इससे मिलने वाली लर्निंग से प्रदेश के किसानों को लाभान्वित किया जा सकता है।भाटी ने ये सौगातें गिनाई:

विधायक अंशुमानसिंह भाटी ने कोलायत को मिली सौगातें गिनाई। कहा, कोलायत विधानसभा में 125 केवीजीएसएस गोकुल का काम, भूरासर रोड, कोलायत, बज्जू की टैंडर प्रक्रिया, 319 करोड़ की नहरों का काम शुरू हो चुका है। 15 करोड़ मरूस्थलीय विधानसभा क्षेत्र में रोड के लिए घोषित किये हैं। विधानसभा के लिये जितनी मांगें रखी सरकार ने उससे सवाया दिया। खाळो के कारण वाटर वेस्टेज हो रहा था। बरसलपुर शाखा नहर प्रणाी पर 72246 हैक्टेयार भूमि में बने सभी खाळों के जीणोद्धार के लिए 250 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। आरडी 961 से 1050 आरडी चरणावाला शाखा, गोगड़ियावाला माइनर आदि के लिए 150 करोड़ मंजूर किये। कोलायत वितरिका के लिए 35 करोड़, खिदरत के लिये 25 करोडए, पंपिंग स्टेशनों पर 15 करोड़ से सोलर पार्क भी भाटी ने गिनवाये।सैकंड फेज 620 आरडी से 1458 आरडी तक मुख्य नहर के पास जितने भी पटड़े हैं उनके लिए 75 करोड़ रूपए, कोलायत कस्बे के लिए 11 करोड़, मगरा के लिए 58 करोड, देशनोक नगर पालिका के लिए 11 करोड, 220केवी जीएसएस पलाना में आदि घोषणाएं भी भाटी ने गिनाई।

यह भी चाहिये सरकार:

हालांकि भाटी ने माना कि कोलायत को जो दिया उसकी लिस्ट काफी लंबी है। इसके बाद अधिक मांगना उचित नहीं है। इसके बावजूद क्षेत्र के लोगों की जरूरतों और समस्याओं को देखते हुए कुछ जरूरतें पूरी करनी चाहिये। भाटी ने कहा, इंदिरा गांधी नहर परियोजना के 910 आरडी से 820 आरडी तक सेम का पानी की समस्या का समाधान करने के लिए लगाये गये टयूबवैल में वोल्टेज की दिक्कत रहती है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए आरडी 838 पर 132 केवी का जीएसएस चाहिये। धार्मिक पर्यटन को देखते हुए नखत बन्ना, देशनोक, मिलाकर धार्मिक सर्किट के लिये 25 करोड़ से सड़क बननी चाहिये। कोलायत विधानसभा क्षेत्र राजस्थान में तीसरा सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र है। यहां एक पीडब्ल्यूडी एक्सईएन ऑफिस के साथ ही कुछ अन्य जरूरतें भी भाटी ने रखी।