Rajasthan Vidhansabha : जिले-संभाग खत्म करने पर स्थगन की अनुमति से विवाद
- स्थगन पर चर्चा की अनुमति वापस लेने पर हंगामा
- गतिरोध दूर, कल बोलेंगे कांग्रेस MLA
RNE Jaipur.
राजस्थान विधानसभा में बुधवार को शून्यकाल के दौरान तब जबरदस्त हंगामा हो गया जब जिले, संभाग खत्म करने के मुद्दे पर स्थगन की अनुमति देने के बाद वापस ले ली गई। कांग्रेस विधायक इस पर उखड़ गए। नारेबाजी और शोर शराबे के बीच पक्ष, विपक्ष में जबरदस्त तनातनी देखी गई। हालांकि भोजन अवकाश के बाद अध्यक्ष देवनानी की ओर से दी गई व्यवस्था के बाद गतिरोध समाप्त हुआ।
हंगामे के बाद यह व्यवस्था : स्पीकर वासुदेव देवनानी ने जिलों को खत्म करने को लेकर लगे स्थगन प्रस्ताव पर अब कल अनुमति देने की व्यवस्था दी है। अध्यक्षीय व्यवस्था के मुताबिक कल नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी और गंगापुर विधायक रामकेश मीणा को बोलने की अनुमति दी जाएगी। इसके बाद मंत्री जवाब देंगे।
मैं पक्ष-विपक्ष किसी के दबाव में नहीं :
भोजनावकाश के बाद व्यवस्था देते वक्त हुई चुटकीबाजी के बीच देवनानी तैश में आ गए। बोले, मैं पक्ष और विपक्ष किसी के दबाव में नहीं हूं। इस मुद्दे पर नियमावली को देखा है। एक ही व्यवस्था हो सकती है कि आज जो व्यवस्था हो गई, कल इस स्थगन पर दो सदस्यों को बोलने की अनुमति दी जाएगी।
यूं बिगड़ा था माहौल:
दरअसल स्पीकर वासुदेव देवनानी ने शून्यकाल में विपक्ष को मुद्दा उठाने की अनुमति दी थी, लेकिन बाद में फैसला वापस ले लिया। इससे नाराज कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामा बढ़ा तो देवनानी ने कुछ देर के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी।