Skip to main content

Rajasthan Vidhansabha : झाबरसिंह खर्रा ने रखा बीकानेर विकास प्राधिकरण विधेयक, विधानसभा ने दी मंजूरी, विधयेक पुरस्थापित

RNE Bikaner.

बीकानेर नगर विकास न्यास को क्रमोन्नत कर इसे बीकानेर विकास प्राधिकरण बनाये जाने का नोटिफिकेशन सहित सभी औपचारिकताएं पूरी हो जाने के बाद आज आखिरकार विधानसभा में इस प्राधिकरण का विधेयक भी पुरस्थापित हो गया। मतलब यह कि अब BDA को शहर के विकास, विस्तार, खुद के संचालन आदि से जुड़े काम करने, योजना बनाने, क्रियान्वित करने आदि के अधिकार मिल गये।

दरअसल सोमवार को नगरीय विकास मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने बीकानेर विकास प्राधिकरण विधेयक 2025 को पुरस्थापित करने का प्रस्ताव रखा। तय प्रक्रिया के मुताबिक अध्यक्ष देवनानी ने इस पर विधेयक को पुरस्थापित करने के लिए सदन की राय मांगी और कहा जो इसके पक्ष में हो वह ‘हां’ कहे। ऐसा ही हुआ और विधेयक को पुरस्थापित घोषित कर दिया गया।इसके साथ ही मंत्री खर्रा ने प्रक्रिया के नियम 63(1) में बीकानेर विकास प्राधिकरण अध्यादेश 2024 के अध्यादेश संख्या-3 को जारी करने के कारणों का विवरण भी सदन में रखा।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीकानेर और भरतपुर में विकास प्राधिकरण घोषित किए थे। बीकानेर में विकास प्राधिकरण की लंबे समय से मांग चल रही थी। अब इसका नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही विकास प्राधिकरण ने कामकाज भी शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि यह प्राधिकरण बनने से शहर का विकास तीव्रगति से और संतुलित होगा।