Skip to main content

Rajasthan Vidhansabha : पर्ची से बोले विश्वनाथ-खेजड़ी बचाओ सरकार, पेड़ काटने वालों को जेल भेजो

  • Khajuwala विधायक डा.मेघवाल ‘दादी’ से लेकर ‘फोन टैपिंग’ तक विपक्ष पर हमलावर हुए

RNE Jaipur-Bikaner.

राजस्थान में इस वक्त सबसे ज्यादा जो मुद्दा गर्माया हुआ है वह है ‘दादी’। इंदिरा गांधी को दादी इंगित कर मंत्री की ओर से बात कही जाने को लेकर कांग्रेस आक्रोश में है। प्रदेशभर में विरोध हो रहा है। छह विधायक सस्पेंड हो चुके हैं। विधानसभाध्यक्ष देवनानी सदस्यों के दुव्यर्ववहार से सदन में रो पड़े। इन सबके बीच गुरुवार को खाजूवाला के भाजपा विधायक डा.विश्वनाथ मेघवाल विपक्ष पर हमलावर होते दिखे।

डा.मेघवाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, हमारे देश में एक मुख्यमंत्री को मामा (शिवराजसिंह), प्रधानमंत्री को चाचा (जवाहरलाल नेहरू) कहा जाता रहा है। ऐसे में किसी नेता को ‘दादी’ संबोधित किया जाता है तो गलत नहीं है। दादी सम्मानजनक शब्द है। मेघवाल ने आरोप लगाया कि बगैर मतलब ही फोन टेपिंग की बात की। फोन टेपिंग तो इनके समय में होता था। प्रतिपक्ष के पास जनहित के शानदार बजट पर बोलने के लिये कुछ नहीं है।मेघवाल बोले, पूर्ववर्ती सरकार के समय जो घोषणाएं हुई उनमें से दो हजार घोषणाएं बिलकुल धरातल पर नहीं उतरी। कांग्रेस बौखला चुकी है। राजस्थान के विकास के लिए ये काम नहीं करना चाहते। अच्छा होता कि बजट या राज्यपाल के भाषण में नेता प्रतिपक्ष बोलते हुए हमारे मुख्यमंत्री उनकी बात से जरूरी होती तो काम करते।पर्ची से बोले विश्वनाथ-खेजड़ी बचाओ, ट्री-प्रोटेक्शन एक्ट लाओ:

इससे पूर्व खाजूवाला विधायक डा.मेघवाल ने विधानसभा में खेजड़ी बचाने का मुद्दा उठाया। पर्ची के जरिये बोलने खड़े हुए डा.मेघवाल ने कहा, राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में सौर उर्जा के बहुत प्लांट लग रहे हैं। खाजूवाला-बीकानेर में भी प्लांट लग रहे हैं। एनर्जी प्लांट स्थापित करने के लिए हजारों बीघा जमीन की आवश्यकता होती है। जमीन पर खेजड़ी के वृक्ष लगे हैं। पूर्वजों ने लगाये है। खेजड़ी पवित्र होने के साथ ही राज्यवृक्ष भी है। पिछली सरकार के समय बिना अनुमति के 50 हजार से अधिक खेजड़ी वृक्ष काटे गये। इसके विरोध मंे पिछले साल बीकानेर में धरना-प्रदर्शन हुआ। प्रशासन से वार्ता हुई। सीएम भजनलाल शर्मा जी से भी बात हुई। सरकार ऐसे स्थान पर प्लांट लगवाने की अनुमति दे जहां जंगल नहीं हो। खेजड़ी वृक्ष कम हो। पुराने नियम में खेजड़ी कटने पर 100 रुपए का जुर्माना है। यह जुर्माना एक लाख रुपए करें। सजा का प्रावधान हो।सोलर कंपनियों को पाबंद करें और प्लांट की एवज में पेड़, खेजड़ी लगाने को पाबंद करे। सीएम भजनलालजी सोलर कंपनियों को एससी-एसटी की जमीन पर नये प्रावधान कर लीज के मामले में राहत प्रदान की। खेजड़ी बचाने के लिए भी ट्री प्रोटेक्शन एक्ट बनाकर लागू किया जाए।