
Rajasthan Vidhansabha : MLA कृपलानी क्यों बोले- स्पीकर महोदय मेरे माइक का साइज बढ़ा दीजिये
RNE Network, Jaipur.
राजस्थान विधानसभा के सबसे लंबे विधायकों में से एक श्रीचंद कृपलानी ने विधानसभा में अपनी ऐसी पीड़ा बताई जिसे सुनकर ठहाका गूंज किया।
दरअसल शुक्रवार को भी बीजेपी विधायक श्रीचंद्र कृपलानी ने एक अजीबो गरीब मांग कर दी।
प्रश्नकाल के दौरान श्रीचंद कृपलानी का सवाल था। वे उठे और स्पीकर वासुदेव देवनानी ने उनसे पूरक प्रश्न पूछने को कहा तब वे कहने लगे ,अध्यक्ष महोदय मेरे लिए मेरी टेबल पर जो माइक लगा हुआ है उसकी ऊंचाई बढ़ा दीजिए। मेरे पीठ में दर्द है । माइक की लंबाई छोटी होने की वजह से बार-बार झुक कर बोलने में।परेशानी होती है।
इस पर विधानसभा स्पीकर तत्काल कोई आश्वासन नहीं दे पाए। गौरतलब है कि श्रीचंद कृपलानी हाइट 6.2 फिट के करीब है और विधानसभा में सदस्यों के बीच पर जो माइक लगा है वह मुश्किल 2 फीट ऊंचा होता है ऐसे में लंबी साइज रखने वाले विधायकों को झुक कर बोलना पड़ता है ताकि उनकी आवाज साफ-साफ सुनाई दे और अपना यह दर्द अध्यक्ष श्रीचंद्रकृपलानी ने आज विधानसभा में बयां कर ही दिया।