
Rajasthan Weather: दोपहर 12 बजे तक सबसे ज्यादा 41 डिग्री तापमान बीकानेर में
RNE Rajasthan.
अप्रैल के पहले सप्ताह में ही गर्मी रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। बीते 24 घंटों में बाड़मेर में 45.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया जो अप्रैल के पहले सप्ताह के लिहाज रिकॉर्ड तोड़ गर्मी है। बीकानेर में भी लू के तेवर तीखे रहे और बीते दिन यहां तापमान 43.3 डिग्री तक पहुंच गया।आज यानी सोमवार को एक बार फिर गर्मी तीखे तेवर दिखा रही है। ज्यों-ज्यों दिन ख्ढ़ रहा है धूप के तेवर भी तीखे हो रहे हैं। दोपहर 12ः30 बजे तक बीकानेर में तापमान 41 का आंकड़ा छू चुका है। यह आज दिन में अब तक प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्मी वाली जगह बन गया है। इसी दौरान बाड़मेर में 39.6, जैसलमेर में 40.6, चूरू 38.2, श्रीगंगानगर में 38.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। ज्यों-ज्यों दिन चढ़ रहा है त्यों-त्यों गर्मी के तेवर तीखे हो रहे हैं। ऐसे में बीकानेर में पारा 42 से 44 डिग्री के बीच पहुंचने का अनुमान जताया जा रहा है। पश्चिमी राजस्थान के दूसरे शहरों में भी गर्मी के तेवर तीखे हो सकते हैं।
मौसम विभाग का अनुमान है कि आगे दो दिन गमी के हालात ऐसे ही रहेंगे। इसके बाद 10-11 मई को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश के कई इलाकों में बूंदा-बांदी होगी और तापमान में कुछ गिरावट हो सकती है।
सड़कों पर सन्नाटा पसरा:
गर्मी का असर यह हुआ कि लगातार दूसरे दिन सोंवर को दिन में एकबारगी सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखा। लोगों की आवाजाही बहुत कम हो गई। जरूरी काम वाले ही सड़कों पर आते-जाते दिखे। इसके साथ ही दही, छाछ, लस्सी, शिकंजी सहित शीतल पेय पदार्थ की स्थायी, अस्थायी दुकानों पर भीड़ नजर आने लगी। पब्लिक पार्क में पेड़ों की छांव में सुस्ताते लोग दिखे वहीं रतनबिहारी पार्क की बैंचों पर भी राहगीरों ने छांव में आराम किया।स्वास्थ्य विभाग ने किया अलर्ट:
स्वास्थ्य विभाग ने मौसम में आये बदलाव के साथ लोगों को अलर्ट किया है। गर्मी में लू, तापघात, उल्टी, दस्त जैसी बीमारी की आशंका देखते हुए लोगों से कहा गया है कि दोपहर के समय एकदम जरूरी होने पर ही घर से निकले। सिर को ढांप कर रखें। बार-बार पानी या शीतल पेय पदार्थ लेते रहे हैं। खान-पान का ध्यान रखा। बासी, पुराना, प्रदूषित खाना न खाएं। असहज महसूस करें तो तुरंत डॉक्टर के पास पहुंचे।
हॉस्पिटल्स-डॉक्टर्स को हिदायत:
प्रदेशभर में सरकारी हॉस्पिटलों, डॉक्टर्स को गर्मी के पूरे इंतजाम रखने की हिदायत दी गई है। खासतौर पर कूलर वाले वार्ड, बर्फ, गर्मीजनित बीमारियों की दवाइयां आदि पर्याप्त मात्रा मंे रखने को कहा गया है। बगैर इजाजत अवकाश नहीं लेने और मुख्यालय नहीं छोड़ने की हिदायत भी दी चिकित्सा-स्वास्थ्यकर्मियों को दी गई है।
अभी और बढ़ेगी गर्मी:
मौसम विभाग का कहना है, अगले तीन-चार दिनों में गर्मी के तेवर और तीखे होंगे। ऐसे मंे पश्चिमी राजस्थान में पारा 45-46 तक पहुंच सकता है। इसके साथ ही हीटवेव का प्रकोप भी बनने की आशंका है। इसीको देखते हुए लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। आठ अप्रैल तक हालात ऐसे ही रहेंगे।