
Rajasthan Weather : बीकानेर 46, चूरू 45 सहित समूचा पश्चिमी राजस्थान भीषण लू की चपेट में
RNE Bikaner-Jaipur.
राजस्थान में मौसम के दो रंग एक साथ नजर आ रहे हैं। बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, बाड़मेर सहित समूचा पश्चिमी राजस्थान भीषण लू की चपेट में है। इसमें बीकानेर में पारा 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
चूरू में भी तापमान 45° तक पहुंच गया। दूसरी ओर उदयपुर और आस-पास के इलाकों में तूफानी हवाओं के साथ जमकर बारिश हो रही है। हवा इतनी तेज चल रही है कि कई पेड़ उखड़ गए। कई ढांचों को भी नुकसान पहुंचा है।
दरसअल राजस्थान में मौसम विभाग ने पहले से ही कुछ हिस्सों में लू की चेतावनी दी थी। खासतौर पर बीकानेर संभाग में लू की चेतावनी दी थी। यह कमोबेश सटीक रही। संभाग के श्रीगंगानगर में तापमान 44° के पास पहुंच गया। जयपुर, जोधपुर में पारे ने 43 का आंकड़ा छुआ।
प्रदेश में कई जगह सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। बीकानेर, जयपुर शहर में लोगों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए रास्तों पर टैंट लगाए गए हैं। मौसम विभाग की चेतावनी है कि अभी गर्मी के ये तेवर बरक़रार रहेंगे।
मौसम विभाग ने प्रदेश में गर्मी और बढ़ने की आशंका जताते हए बीकानेर संभाग के जिलों में आज हीटवेव चलने और वार्म नाइट का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इधर, सोमवार को प्रदेश के 17 जिलों में आंधी-बारिश का भी अलर्ट है। इससे पहले रविवार को प्रदेश के 6 शहर देश के सबसे गर्म शहरों में शुमार रहे थे। इनमें श्रीगंगानगर, पिलानी (झुंझुनूं), बीकानेर, चूरू, जयपुर, कोटा शामिल थे।