Skip to main content

मौसम : ठंडी सुबह, आकाश में बादल, मंद हवा, खुशनुमा मौसम

  •  आज कई जिलों में होगी बारिश, बीकानेर में धूप और बादल रहेंगे

RNE, BIKANER. 

बीकानेर में शनिवार की सुबह ठंडी थी। रात की ठंड का असर भी सुबह साफ नजर आ रहा था। मंद हवा चल रही थी और आकाश में बादलों का डेरा था। गर्मी व उमस नहीं थी। इस कारण मॉर्निंग वॉक में बड़ी संख्या में लोग निकले हुए थे। सड़कों पर भी अच्छी चहल पहल थी।

राज्य में फिर सक्रिय मानसून

कल राज्य में फिर से मानसून सक्रिय हो गया। अनेक स्थानों पर अच्छी बरसात हुई। राजधानी जयपुर में भी बादल बरसे। कल चूरू, हनुमानगढ़, माउंट आबू, डूंगरपुर, श्रीगंगानगर, रायसिंहनगर, अजमेर, डबोक, जालौर में अच्छी बारिश हुई।

आज रफ्तार पकड़ेगा मानसून

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण शनिवार को मानसून रफ्तार पकड़ेगा। मौसम विभाग ने कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर संभागों के कुछ भागों में 48 घँटों दौरान कहीं हल्की, कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश की संभावना जताई है। पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर तो पूर्वी हिस्से में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वर्षा हो सकती है।

बीकानेर में धूप और बादल

मौसम विभाग, जयपुर के अनुसार आज बीकानेर में धूप निकलेगी और बादल भी आयेंगे। कल बीकानेर का अधिकतम तापमान 35.7 व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज हुआ।