Skip to main content

मौसम कल की बारिश से सुबह सुहावनी, बादलों का डेरा, मौसम में ठंडक

राज्य में 6 तक मानसून, बीकानेर में आज भी बारिश सम्भव

RNE, BIKANER. 

कल शाम को हुई अच्छी बारिश के कारण बीकानेर में बुधवार की सुबह बहुत सुहावनी थी। मौसम में ठंडक थी और गर्मी का जरा सा भी अहसास नहीं था। मंद हवा चल रही थी। सुहावनी सुबह में लोग भी बड़ी संख्या में मॉर्निंग वॉक के लिए घरों से निकले हुए थे।
राज्य में मानसून का जोर।


कल बीकानेर सहित राज्य के 6 जिलों में तेज बारिश हुई। मंगलवार शाम बीकानेर, जयपुर, अजमेर, पाली, सीकर और बांसवाड़ा के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार राजस्थान में 6 सितम्बर तक हल्की से मध्यम और कहीं कहीं तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
बीकानेर में आज बारिश के आसार।


मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार आज भी कल की तरह बीकानेर में बादल छाये रहेंगे और बारिश की संभावना है। मौसम में हुए बदलाव के कारण बीकानेर में तापमान गिर गया है। कल बीकानेर में अधिकतम तापमान 32.6 व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री पर आ गया।