मौसम : खुला आकाश, गर्मी नहीं, न्यूनतम तापमान गिरा, रात ठंडी
- थम सकता है अब बारिश का दौर, बीकानेर में छितराए बादल रहेंगे
RNE, BIKANER.
शुक्रवार की सुबह बीकानेर में बहुत सुहावनी थी। रात ठंडी हो जाने के कारण सुबह गर्मी का जरा भी अहसास नहीं था। हवा तो बहुत मंद थी मगर मौसम ठंडा था। आकाश में बादल भी थे। सुबह अच्छी होने के कारण लोग भी आराम से मॉर्निंग वॉक को निकले हुए थे।
कल खूब चला बारिश का दौर
मौसम विभाग के अनुसार आज से राज्य में बारिश का दौर थम सकता है। कल तक तो बारिश की मार जारी थी। बीते 24 घँटों में कई जिलों में अतिभारी बारिश दर्ज हुई। सर्वाधिक बारिश सवाई माधोपुर, धौलपुर, बारां और दौसा में दर्ज की गई। इसके अलावा झालावाड़, करौली, प्रतापगढ़ और कोटा में भारी बारिश दर्ज हुई।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहेगा। हालांकि एक दो दिन में प्रदेश के अधिकांश भागों में हो रही तेज बारिश के दौर में कमी आयेगी। भरतपुर, जयपुर, कोटा, अजमेर संभाग में मेघगर्जन के साथ बारिश होने व कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
बीकानेर में रहेगी धूप, बादल
मौसम विभाग के अनुसार आज बीकानेर में धूप रहेगी मगर छितराए हुए बादल भी रहेंगे। कल बीकानेर में अधिकतम तापमान 38.2 रहा मगर न्यूनतम तापमान गिरकर 25.4 डिग्री पर आ गया।