Skip to main content

मौसम : हवाओं के कारण सुबह ठंडी, सर्दी का अहसास, दिन ठीक रहेगा

  •  रात और दिन में अब ठंड ,  जिलों में बारिश का अलर्ट

RNE, BIKANER. 

बीकानेर में शनिवार की सुबह ठंडी थी। हवाओं के कारण ठंड का अच्छा अहसास हो रहा था। अब सुबह का मौसम तो बीकानेर में पूरी तरह बदल गया है। रात और सुबह ठंड का अहसास कराते हैं। आसमान साफ था और हवा मौसम को सुंदर बनाए हुए थी। लोग बड़ी संख्या में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले हुए थे।

9 जिलों के लिए आज अलर्ट

अरब सागर में बने एक वेदर सिस्टम के असर से आज राज्य के 9 जिलों में बारिश व ओले गिरने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस सिस्टम का असर 13 अक्टूबर तक देखने को मिल सकता है। पिछले 24 घन्टे में जयपुर, कोटा, उदयपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, चितौड़गढ़, अजमेर, टोंक, बूंदी, बारां, झालावाड़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और सिरोही में बादल छाए रहे।

बीकानेर में आकाश साफ रहेगा

मौसम विभाग के अनुसार आज बीकानेर में आसमान साफ रहेगा। कल बीकानेर में अधिकतम तापमान 36.2 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा।