मौसम : बादलों से अटे आकाश ने किया दिन का स्वागत, आज बारिश के आसार
- अगले कई दिन रहेगा मौसम सुहावना
- गर्मी का असर कम हुआ
RNE, BIKANER.
बादलों से अटे आकाश ने बीकानेर में शनिवार का स्वागत किया। हवा भी मंद मंद चल रही थी जिससे गर्मी का अहसास बिल्कुल नहीं हो रहा था। उमस भी कम थी। रात हवा न होने के बाद भी ठंडी थी। अच्छे मौसम के कारण अब मॉर्निंग वॉक करने वालों की संख्या भी काफी बढ़ गई है। सड़कों पर भी चहल पहल ज्यादा रहने लगी है।
राज्य में मानसून सक्रिय
सावन के महीनें में राज्य में मानसून पूरी तरह सक्रिय है और जगह जगह बरस रहा है। जिसके कारण तापमान गिर गया है। शुक्रवार को जयपुर में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहा। बीकानेर में भी ग्रामीण क्षेत्र में अच्छी बरसात हुई तो सुबह भी शहर के एक हिस्से में बादल बरसे।
ट्रफ लाइन बीकानेर के ऊपर
मानसून की ट्रफ लाइन बीकानेर व परिसंचरण तंत्र से होकर गुजर रही है। उत्तर पूर्वी राजस्थान पर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में एक सप्ताह तक बारिश की गतिविधियां बने रहने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 5 से 6 दिन मध्यम व कहीं कहीं तेज बारिश की संभावना है।
आज बीकानेर में बारिश सम्भव
मौसम विभाग के अनुसार आज बीकानेर में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है। कल बीकानेर में अधिकतम तापमान 35.3 व न्यूनतम तापमान 26.8 रहा।