Skip to main content

मौसम : हल्की बूंदाबांदी व कोहरे से दिन शुरू, कड़ाके की ठंड

  • प्रदेश में तेज सर्दी का दौर, 7 जिलों में अलर्ट, बीकानेर सर्दी की जद में

RNE, BIKANER.

बीकानेर में गुरुवार के दिन की शुरुआत हल्की बूंदाबांदी से हुई। कोहरा तो पहले से ही छाया हुआ था और बूंदाबांदी के कारण उसने सर्दी को और बढ़ा दिया। हल्की हवा के कारण जबरदस्त गलन थी। रात में कड़ाके की ठंड थी जिसे सुबह ने बढ़ाने का काम किया। सुबह 7 बजे तक भी सड़कों पर पूरा सन्नाटा छाया हुआ था। गलन से बेहाल लोग बिस्तर से बाहर ही नहीं निकले। आज सुबह तो कोई वॉक करता हुआ भी नजर नहीं आया। ठंड ने जनजीवन को पूरी तरह ठप किया हुआ था।

राज्य में 4 दिन चलेगा सर्दी का दौर

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 4 दिन राज्य में तेज सर्दी का दौर रहेगा। इसका अलर्ट भी केंद्र ने जारी किया है। 29 दिसम्बर तक कोहरा, बारिश और ओलावृष्टि का दौर राज्य में रहेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र ने अजमेर, जयपुर, झुंझनु, सीकर, चूरू, नागौर व पाली में ओले गिरने की संभावना जताई है। इन शहरों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

बीकानेर में रहेगी कड़ाके की ठंड

बीकानेर में लगातार दिन और रात का पारा गिर रहा है। मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर शुष्क रहेगा, जिस कारण कड़ाके की ठंड रहेगी। सर्द हवाएं व गलन जारी रहेगी। शाम से सर्दी का जोर बढ़ जायेगा।