मौसम : सुबह कड़ाके की ठंड, कोहरा से 7 बजे तक अंधेरा रहा, आज भी सर्दी
Dec 27, 2024, 09:35 IST
- 14 जिलों में बारिश व ओलों का अलर्ट, अभी कड़ाके की सर्दी का दौर रहेगा जारी
राज्य में बारिश व ओलों का अलर्ट राज्य में शुक्रवार को सर्दी का अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के 14 जिलों में सर्दी के साथ बारिश व ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। इसके बाद सर्दी जोर पकड़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार दिन और रात के तापमान में तीन से पांच डिग्री तक की गिरावट आ सकती है। मौसम केंद्र ने 30 दिसम्बर तक सर्दी का अलर्ट जारी कर दिया है।
बीकानेर ठंडा रहेगा आज भी बीकानेर में सर्दी से राहत नहीं मिलेगी। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज शीत लहर तो चलेगी ही साथ मे बारिश के भी आसार है। धूप भी हल्की ही रहेगी। शाम से कड़ाके की ठंड के आसार हैं। गलन, शीत लहर के कारण बीकानेर आज ठंडा रहने के आसार हैं।

