मौसम : घने कोहरे से ढकी थी सुबह, देर रात की बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड
- अभी 3 दिन ठंड से नहीं मिलेगी राहत, मावठ का दौर रहेगा जारी
RNE, BIKANER.
शनिवार की सुबह बीकानेर में घने कोहरे से पूरी तरह ढकी हुई थी। सुबह दृष्टि सीमा 10 कदम भी नहीं थी। कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। कोहरे के कारण सड़कों पर कोई हलचल ही नहीं थी। हल्की हवा का असर ठंड व गलन को बढ़ा रहा था।
देर रात हुई बूंदाबांदी के कारण सर्दी का असर सुबह बहुत ही तेज था। लोगों के घरों के दरवाजे भी नहीं खुले। सड़कों पर कोई वाहन भी चलता नजर नहीं आया। वॉक के लिए तो कोई दिखाई ही नहीं दिया। रात से ही कड़ाके की ठंड थी।
तीन दिन अभी राहत नहीं मिलेगी
पश्चिमी विक्षोभ के हावी रहने के कारण सर्दी का असर अभी खत्म होता नहीं दिख रहा। मौसम विभाग ने आगामी 3 दिन तक बारिश और सर्दी से राहत नहीं मिलने के आसार जताए है। बारिश के कारण बीकानेर सहित अधिकतर शहरों में दिन के तापमान में तो गिरावट हुई है मगर रात का तापमान बढ़ गया है।
पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण सर्दी से हाड में कम्पकम्पी रहेगी। गलन कम नहीं होगी और बारिश धूजणी छूटा देगी। राज्य के अधिकतर शहर बारिश, कोहरे व कड़ाके की ठंड की जद में रहेंगे।
बीकानेर में भी राहत नहीं मिलेगी
बीकानेर में आज भी कड़ाके की ठंड रहेगी। सुबह से छाया कोहरा धीरे धीरे छंटेगा तो सर्दी तीखे तेवर दिखाने आरम्भ कर देगी। धूप निकलने के आसार भी कम है। शीत लहर के कारण कम्पकम्पी रहेगी। शाम के बाद तो सर्दी और बढ़ेगी। बीकानेर में हल्की बूंदाबांदी के भी आसार हैं।