Movie prime

मौसम : सुबह कड़ाके की ठंड, आज शीत लहर का है अलर्ट

 
  • दिन और रात का पारा लगातार गिर रहा, 7 शहरों में आज कोल्ड वेव की चेतावनी
RNE, BIKANER. बीकानेर में सोमवार की सुबह कड़ाके की ठंड थी। गलन की सर्दी के कारण कोई भी हलचल आज भी सुबह सड़कों पर नहीं थी। लोग मॉर्निंग वॉक को नहीं निकले और बिस्तरों में दुबके रहे। हालांकि आज कोहरा नहीं था। रात को चली तेज ठंडी हवा भी रफ्तार कम कर चुकी थी। मगर अधिकतम व न्यूनतम तापमान में हो रही लगातार गिरावट के कारण सर्दी आज सुबह भी बहुत अधिक थी। आज के लिए मौसम विभाग ने बीकानेर में शीत लहर का अलर्ट जारी किया हुआ है। जिसका आभाष रात से ही हो गया था। मौसम : सुबह कड़ाके की ठंड, आज शीत लहर का है अलर्ट 7 शहरों में रहेगी शीत लहर मौसम विज्ञान केंद्र ने आज बीकानेर सहित 7 शहरों में शीत लहर का अलर्ट जारी किया हुआ है। एक जनवरी तक शीत लहर के असर की चेतावनी विभाग ने दी है। मौसम केंद्र के अनुसार बीकानेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझनु, करौली, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में 1 जनवरी तक कोहरे के साथ शीत लहर का असर रहेगा। मौसम : सुबह कड़ाके की ठंड, आज शीत लहर का है अलर्ट बीकानेर में आज होगी तकड़ी सर्दी मौसम विभाग के अनुसार आज बीकानेर में कड़ाके की ठंड रहेगी। शीत लहर के कारण दिन में भी सर्दी थोड़ी तेज रहेगी। धूप का असर उसके कारण कम होगा। शाम से तो तेज हवाओं की आशंका है जिसके कारण गलन से सर्दी के तेवर भी तीखे हो जायेंगे। न्यूनतम पारा भी आज गिरेगा। मौसम : सुबह कड़ाके की ठंड, आज शीत लहर का है अलर्ट मौसम : सुबह कड़ाके की ठंड, आज शीत लहर का है अलर्ट मौसम : सुबह कड़ाके की ठंड, आज शीत लहर का है अलर्ट