मौसम : कड़ाके की ठंड, सर्द हवा से शुरू हुआ बुधवार, रात भी रही ठंडी
- आज भी बीकानेर रहेगा ठंडा, दिन में धूप, 10 के लिए विभाग की चेतावनी
RNE, NETWORK.
बुधवार की सुबह भी बीकानेर में कड़ाके की ठंड थी और सर्द हवा इसे और भी तीखा कर रही थी। रात बेहद ठंडी होने के कारण सुबह जबरदस्त गलन थी। लोग कड़ाके की ठंड के कारण घरों में ही दुबके रहे। सुबह की तेज सर्दी से अहसास हो रहा था कि आज भी बीकानेर बहुत ठंडा रहेगा। कल रात बीकानेर का तापमान गिरकर 6 डिग्री तक आ गया, उससे लोगों को घरों में भी जल्दी घुसना पड़ा।
10 के बाद फिर सिस्टम सक्रिय
मौसम केंद्र के अनुसार एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से सक्रिय होगा। इसका प्रभाव बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभागों में रहेगा। जिससे बारिश की संभावना है। मौसम केंद्र के अनुसार आने वाले 5 दिन प्रदेश में दिन और रात के तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट आएगी। बीकानेर, जयपुर व भरतपुर में घना कोहरा छायेगा। राज्य के अधिकतर शहरों में कोहरे का असर दिखेगा।
ठंडा ही रहेगा आज बीकानेर
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बीकानेर आज भी ठंडा रहेगा। कोहरे व सर्द हवाओं की संभावना है। दिन में थोड़ी धूप निकल सकती है। रात बेहद ठंडी रहेगी और शाम से सर्दी का जोर बढ़ने लग जायेगा।