Skip to main content

मौसम : बूंदाबांदी से शुरू हुई सुबह, आज के लिए था बारिश का अलर्ट

  • बीकानेर में पारा ज्यादा बढ़ा, रात भी थोड़ी कम ठंडी
  • राज्य के 15 जिलों में बारिश, ओले का अलर्ट

RNE, NETWORK.

शनिवार की सुबह बीकानेर में बूंदाबांदी से आरम्भ हुई। अल सुबह मौसम साफ था मगर अचानक 6.30 बजे बूंदाबांदी आरम्भ हो गई। रात से ठंड का जो जोर कम था वह बूंदाबांदी से बढ़ गया। मौसम विभाग ने आज पहले से ही पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीकानेर में बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ था।

बूंदाबांदी ने आज 3 दिन बाद फिर बीकानेर में सर्दी तेज होने के संकेत दे दिए।हालांकि ये मावठ किसानों के लिए वरदान है। इससे फसल को पकने में मदद मिलेगी। मगर शहरी क्षेत्र में इससे कड़ाके की ठंड बढ़ेगी।

राज्य में ठंड का जोर

राज्य के कई जिले अब भी पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंड की चपेट में है। 10 जगहों पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से कम दर्ज हुआ है। इस कारण वहां कड़ाके की ठंड रही। सीकर, चूरू, नागौर, बारां, हनुमानगढ़, जालौर, सिरोही सहित 10 स्थानों पर पारा 5 डिग्री से कम रहा।

बीकानेर में बारिश का अलर्ट

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज 11 जनवरी से बीकानेर सहित कई जिलों में बादल छाने और कहीं कहीं हल्की बारिश, ओलावृष्टि की संभावना है। बारिश ओले गिरने की आशंका वाले जिलों में बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, झुंझनु, सीकर, अलवर, जयपुर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक व अजमेर शामिल है।

बीकानेर में थोड़ा बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज बीकानेर में बारिश, ओलों की संभावना है। उनके होने पर मौसम पलटी मार सकता है। सर्दी बढ़ सकती है। दिन में धूप राहत देगी, वहीं शाम से सर्द हवा शुरू हो सकती है।