मौसम : ठंडी हवाओं से शुरू हुई सुबह,आज बारिश होने के आसार
राज्य में जारी रहेगी बारिश , 29 जिलों के लिए डबल अलर्ट
RNE, BIKANER.
ठंडी हवाओं और बादलों ने बीकानेर में बुधवार का स्वागत किया। मौसम रात की ठंडी हवाओं के कारण काफी खुशगवार था। गर्मी का जरा भी अहसास नहीं हो रहा था। सुबह बता रही थी कि आज बीकानेर में मौसम सुहावना रहेगा। अच्छे मौसम के कारण मॉर्निंग वॉक करने वालों को बड़ी राहत थी। वे भी बड़ी संख्या में घरों से निकले हुए थे।
मानसून अब भी मेहरबान
राज्य के अलग अलग हिस्सों में अब भी मानसून बरस रहा है। अब तो वो आफत भी बन गया है। कई जिलों में स्थिति चिंताजनक बन गई है। प्रदेश में महुवा में सबसे ज्यादा 7 इंच पानी बरसा। जोधपुर में कल शाम हुई बारिश से नदी, नाले भी बहने लगे। टोंक के निवाई, दौसा के महुवा में भी ज्यादा बरसात हुई।
आज के लिए संभावनाएं
मौसम विभाग की ताजा अपडेट के अनुसार नागौर, सीकर, अजमेर, ब्यावर जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश व कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों के लिए यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने जयपुर, जयपुर शहर, चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, चितौड़गढ़, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, झालावाड़, जोधपुर, पाली टोंक, बूंदी, राजसमंद, झुंझनु, दौसा, करौली जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
बीकानेर में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार आज बीकानेर में मेघगर्जन के साथ बारिश के आसार हैं। अंचल में अगले तीन चार दिन तक बादल छाए रहेंगे और बरसात की उम्मीद बरकरार रहेगी। कल बीकानेर में अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री रहा।