Skip to main content

मौसम : सोमवार की सुबह बीकानेर में ठंडी, हवा के कारण गलन की ठंड

  •  राज्य में मिल रही है सर्दी से थोड़ी राहत, बीकानेर आज भी शुष्क ही रहेगा

RNE, BIKANER.

सोमवार की सुबह बीकानेर में काफी ठंडी थी। रात से शुरू हुई तेज ठंड का असर सुबह तक भी बना हुआ था। हवा चल रही थी और उसके कारण गलन वाली सर्दी भी थी। कोहरा नहीं था। फिर भी इक्का दुक्का लोग ही वॉक के लिए निकले दिखाई दिये।

राज्य में मिल रही राहत

दिन के तापमान में हो रही बढ़ोतरी व तेज धूप के कारण राज्य के अधिकांश शहरों को इस समय से सर्दी से राहत मिली हुई है। शीत लहर के कारण ही सर्दी का असर सुबह व शाम से रात तक होता है। मौसम विभाग का मानना है कि अगले 2 – 3 दिन सर्दी बढ़ने के आसार नहीं है।

बीकानेर शुष्क रहेगा

मौसम विभाग के अनुसार आज भी बीकानेर शुष्क रहेगा। सुबह की सर्दी धूप निकलने के बाद कम हो जाएगी। धूप अच्छी खिलेगी। शाम के बाद फिर ठंडी हवाओं का जोर रहेगा जो रात को ठंडा कर देगा।