Rajasthan : स्कूलों में 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश घोषित, 05 जनवरी तक रहेगा
- शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के एक बयान से अवकाश की तिथियों पर हो गया था संशय
RNE Bikaner.
राजस्थान के सरकारी-प्राइवेट स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की तिथियों पर बना संशय मिट गया है और शिविरा कैलेंडर के मुताबिक ही 25 दिसंबर 2024 से 05 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। शिक्षा निदेश सीताराम जाट ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
निदेशक जाट ने आदेश में बताया है कि प्रदेश में संचालित निजी-सरकारी स्कूलों में शिविरा कैलेंडर के अनुसार ही अवकाश अनिवार्य है। शिविरा पंचांग के मुताबिक 25 दिसंबर 2024 से 05 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित है। ऐसे में राज्य में संचालित स्कूलों में इन्हीं तिथियों में अवकाश सुनिश्चित किया जाये।
इसलिए हो गया था संशय :
दरअसल शिक्षामंत्री मदन दिलावर के एक बयान से अवकाश को लेकर संशय हो गया था। शिक्षामंत्री ने कहा था, जब सर्दी होगी तब अवकाश होगा। इसके साथ ही एकबारगी परीक्षाओं के शेड्यूल भी इन तिथियों का बन गया जिसे बाद में संशोधित किया गया।