Skip to main content

Rajasthan : आरपीएससी चेयरमैन बनने के लिए RSS का फर्जी प्रचारक बन चिट्ठी लिखी

RNE Network.

राजस्थान पुलिस ने एक ऐसे शख्स को हिरासत में लिया है जो खुद का आरएसएस का प्रचारक-विचारक बताकर उन राज्यों की सरकारों में बड़े पद पाने के लिए फर्जी पत्र लिख रहा था जहां बीजेपी की सरकार है। राजस्थान एवं आसाम में इस तरह की चिठ्ठियां लिख चुका था।

राजस्थान के सीएम भजनलाल के ऑफिस में ऐसी चिट्ठी जाने के बाद मामले की पड़ताल करवाई तो प्रचारक फर्जी निकला। इसके बाद सीएमओ ने पुलिस को पत्र भेजा। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जयपुर से फर्जी प्रचारक को हिरासत में लिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक हिरासत में लिए गए शख्स का कुशल चौधरी बताया जाता है। वह नागौर में बीकानेर रोड स्थित सैनिक कॉलोनी का मूल निवासी है। फिलहाल उसे जयपुर के सत्यम अपार्टमेंट, जीवन विहार कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है।

सीएम-पीएम को पत्र :

कुशल चौधरी को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोप में करणी विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खुद को आरएसएस का राष्ट्रीय विचारक बताकर आरपीएससी का अध्यक्ष मनोनीत करने के लिए आरएसएस के लेटर पैड पर मुख्यमंत्री भजन लाल को पत्र जारी किया था। पत्र की कॉपी प्रधानमंत्री को भी भेजी थी।

इसके अलावा आरोपी ने खुद को असम निःशक्तजन आयोग गुवाहाटी में आयुक्त मनोनीत करने के लिए असम के मुख्यमंत्री को भी आरएसएस के फर्जी व कूटरचित पत्र जारी भेजे थे। आरोपी के पास से एक लैपटॉप और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

RSS के नगर कार्यवाह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई :

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के मुताबिक कुशल चौधरी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के किसी भी पद पर मनोनीत होना या किसी भी शाखा से जुड़ा होना नहीं पाया गया। उसके खिलाफ विजय सिंह निवासी कमला नेहरू नगर भांकरोटा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। विजय सिंह नगर कार्यवाह निम्बार्क नगर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मानसरोवर के पद पर हैं।