Accident in Dausa : खाटू श्याम के दर्शन करने आए UP के 11 श्रद्धालुओं की एक्सीडेंट में मौत
RNE Dausa-Rajasthan.
राजस्थान से एक भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां दौसा में एक सड़क हादसा हुआ है इसमें 11 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 7 बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में मारे गए लोग उत्तर प्रदेश के एटा के रहने वाले थे। ये सभी खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे। इसके साथ ही गंभीर घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
दरअसल उत्तरप्रदेश के एटा जिले के श्रद्धालु खाटू श्याम दर्शन करने के लिए गए थे। दर्शन कर वापस आने के दौरान श्रद्धालुओं का पिकअप ट्रक दौसा में हादसे का शिकार हो गया। हादसे में पिकअप में सवार 7 बच्चों की मौत हो गई और 3 महिलाओं की भी जान चली गई। इस हादसे में जान गंवाने वाली सभी मृतक उत्तर प्रदेश के एटा के रहने वाले थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, बुधवार की सुबह श्रद्धालुओं का पिकअप ट्रक खाटू श्याम की तरफ से आ रहा था। दौसा में एक बड़े ट्रक से उसकी टक्कर हो गई।
गांव में मचा कोहराम :
चूंकि सभी श्रद्धालु एटा जिले के कोतवाली देहात के गांव असरौली के रहने वाले थे ऐसे में हादसे के बाद पूरे गांव में हाहाकार मच गया। जानकारी मिलने के बाद डीएम और एसएसपी असरौली गांव पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी ली। अधिकारियों के मुताबिक, इस गांव से करीब 42 लोग दो पिकप गाड़ी में सवार होकर खाटू श्याम के दर्शन के लिए गए थे। राजस्थान के दौसा जिले में एक पिकप गाड़ी कंटेनर से टकरा गई थी।