Jaipur Project : 249 करोड़ रुपये जयपुर शहर की हो जाएगी कायाकल्प, बनेंगे नई फ्लाइओवर, ट्रैफिक लाइट फ्री हो जाएंगे चौराहे
राजस्थान की राजधानी जयपुर के चौराहों की तस्वीर बदलने वाली है। इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से 249 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इस प्रोजेक्ट शहर के चौराहे को ट्रैफिक लाइट फ्री कर दिया जाएगा और शहर को जाम से राहत मिल जाएगी। इस प्रोजेक्ट पर 152 करोड़ रुपए की राशि सिविल वर्क पर खर्च की जाएगी।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) द्वारा इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए दो साल का समय लगेगा।सरकार की तरफ से इसका पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है। जो भी फर्म इस काम को पूरा करेगी, उसके बदले में दस वर्षों इसका रख रखवा किया जाएगा।
2.26 हेक्टेयर पर पूरा होगा प्रोजेक्ट
एनएचएआई के द्वारा इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए पूरी डीपीआर तैयार कर ली गई है। प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए टेंडर की प्रक्रिया की जा रही है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 2.26 हेक्टेयर अतिरिक्त जमी की जरूरत पड़ेगी। इसमें 2.08 हेक्टेयर जमीन जेडीए की है और 0.26 हेक्टेयर भूमि निजी लोगों की है।
ऐसे में इस जमीन को अधिग्रहण किया जाएगा और जमीन के मालिकों को मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए एनएचएआई के साथ बातचीत चल रही है। जल्द ही इस काम को पूरा करके जमीन को अधिग्रहण कर लिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर नवंबर माह में काम शुरू होने की उम्मीद है।
प्रोजेक्ट में यह काम किए जाएंगे पूरे
एनएचएआई द्वारा तैयार किए गए प्रोजेक्ट के बाद मेट्रो फेज-1डी यानी मानसरोवर से 200 फीट चौराहा का अगले साल तक पूरा किया जाएगा और इसके बाद सीधे मेट्रो से कनेक्ट हो जाएगा। हीरापुरा बस टर्मिनल शुरू होने के बाद बसों की आवाजाही और यात्रियों की संख्या बढ़ जाएगी।
बनाए जाएंगे दो अंडरपास
एनएचएआई के प्रोजेक्ट के तहत अंडरपास का निर्माण किया जाएगा। इसके तहत मानसरोवर से दिल्ली की तरफ जाने वाले रूट पर दो अंडरपास बनेंगे। इसके अलावा जयपुर से अजमेर की तरफ जाने वाले मार्ग पर नया फ्लाईओवर बनाया जाएगा। इसके तहत फ्लाईओवर से जुड़ जाएगा।
इसी तरह अजमेर रोड से दिल्ली की तरफ जाने वाले हाईवे पर भी फ्लाईओवर बनाया जाएगा। इसके बाद जाम से पूरी तरह से राहत मिल जाएगी। आपको बता दे कि फिलहाल इस इन रुट से प्रतिदिन लगभग डेढ़ लाख से अधिक वाहन निकलते है। इसके कारण जाम की स्थिति बनी रहती है।