Rajasthan News: राजस्थान में बिछेगी 260 किलोमीटर लंबी रेल लाइन, इन जिलों को होगा फायदा
Jul 17, 2025, 16:42 IST
Rajasthan News: राजस्थान से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आ रही है। खाजूवाला से जैसलमेर तक नई रेल पटरी बचेगा। भारतीय रेलवे ने इस प्रस्तावित रेल लाइन के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे को स्वीकृति दे दी है। इसके लिए 14.50 करोड रुपए का बजट मंजूर हुआ है। यह परियोजना सामाजिक और आर्थिक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण माने जा रही है। जल्दी इसके लिए सर्वे का काम शुरू हो जाएगा।
इन क्षेत्रों से बढ़ेगी कनेक्टिविटी
खाजूवाला-जैसलमेर के बीच करीब 260 किलोमीटर लंबी प्रस्तावित रेललाइन से श्रीगंगानगर से जैसलमेर होते हुए गुजरात के भुज तक सीधी रेल कनेक्टिविटी का रास्ता खुल जाएगा। इससे पहले अनूपगढ़ से बीकानेर व खाजूवाला के बीच सर्वे पूरा हो चुका है। नए मार्ग की स्वीकृति से पश्चिमी सीमावर्ती पट्टी में रेल नेटवर्क की रीढ़ मजबूत होने जा रही है।
केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल लंबे समय से खाजूवाला को जैसलमेर व बीकानेर से जोड़ने के लिए प्रयासरत रहे हैं। उनका मानना है कि यह परियोजना सामरिक दृष्टि से अहम होगी। सीमावर्ती सुरक्षा बलों की आवाजाही को सुगम बनाएगी। औद्योगिक निवेश और रोजगार के नए अवसर खोलेगी। खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने भी सर्वे स्वीकृति पर केंद्र का आभार जताया है।
यहां पहली बार आएगी रेल
खाजूवाला, छतरगढ़ और अनूपगढ़ जैसे कस्बों के हजारों लोग आज भी रेल से पूरी तरह कटे हुए हैं। जिला मुख्यालय से 100 किलोमीटर दूर होने के कारण यातायात के लिए निजी बसों पर निर्भरता बनी हुई है। नई रेललाइन से इन ग्रामीण क्षेत्रों को सीधी सुविधा मिलेगी, जिससे यात्रियों को फलौदी, रामदेवरा, जैसलमेर और बाड़मेर तक जाने में आसानी होगी।
राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से रणनीतिक कदम
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की पश्चिमी सीमाओं पर यातायात और सैन्य संसाधनों की तेजी एक प्राथमिकता बन चुकी है। अनूपगढ़-खाजूवाला-जैसलमेर रेल लिंक से सीमावर्ती क्षेत्रों तक तेज और निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित होगी, जो भविष्य की किसी भी चुनौती से निपटने में उपयोगी साबित हो सकती है
संभावित जिले जिनसे यह रेल लाइन गुजर सकती है-
बीकानेर जिला
खाजूवाला इसी जिले में स्थित है, इसलिए रेल लाइन यहीं से शुरू होगी।
श्रीगंगानगर जिला
कुछ हिस्सा श्रीगंगानगर जिले को भी छू सकता है।
बाड़मेर और जैसलमेर जिला
रेल लाइन से बाड़मेर और जैसलमेर जिले के लोगों को भी लाभ मिलेगा।
खाजूवाला-जैसलमेर रेल लाइन क्यों अहम हो सकती है?
- सामरिक दृष्टिकोण से भारत-पाक सीमा के नजदीकी क्षेत्रों को जोड़ना।
- पर्यटन को बढ़ावा देना (जैसलमेर के लिए आसान संपर्क)
- फसल और अन्य सामान की आवाजाही के लिए बेहतर विकल्प।