प्रदेश में 3440 ग्राम पंचायतें और बढ़ाई, बीकानेर सहित 6 जगहों पर ज्यादा बढ़ी है ग्राम पंचायतें
RNE Network.
प्रदेश के नगरीय निकायों के बाद अब पंचायतों के परिसीमन का काम भी पूरा हो गया है। इसके साथ ही सरकार ने लंबे समय से अटके निकाय व पंचायत चुनाव के लिए एक कदम और बढ़ा दिया है।
गौरतलब है कि हाईकोर्ट की ओर से 31 दिसम्बर तक परिसीमन का काम पूरा कराकर 15 अप्रैल तक निकाय व पंचायत चुनाव कराने के निर्देश दिये थे। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की अधिसूचना के अनुसार प्रदेश में 85 नई पंचायत समितियों और लगभग 3440 नई ग्राम पंचायतें बनाई गई है। इसके बाद पंचायत समितियों की संख्या 437 और ग्राम पंचायतों की संख्या 14, 781 हो गयी है। यह अब तक का सबसे बड़ा विस्तार है।
नये हजारों पद सृजित:
अब सरपंच, उप सरपंच और वार्ड पंचों के हजारों नये पद सृजित होंगे। आगामी चुनाव भी नई परिसीमन सीमाओं में होंगे। जिला परिषदों की संख्या दो दिन पहले ही 33 से बढाकर 41 की। जिलों से मिले मिले प्रस्तावों और आपत्तियों के निस्तारण के बाद अंतिम अधिसूचना जारी हुई। बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, चौहटन, फलोदी व चूरू में क्षेत्रफल और आबादी के आधार पर मापदंडों में दी गयी छूट के कारण नई पंचायतों की संख्या सबसे अधिक रही है।

