Movie prime

50 करोड़ की लागत से राजस्थान में यहां बनेगा 48 किलोमीटर लंबा हाईवे, इन इलाकों के बदलेगी तस्वीर 

 

Rajasthan news : रविवार को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने नीमराणा के बावड़ी के पास आयोजित समारोह में नीमराना से वाया घिलौठ हरियाणा सीमा तक बनने वाले स्टेट हाईवे 111A सड़क की पूजा अर्चना की और विधिवत शीलान्यास किया। आपको बता दे कि इस हाइवे को बनाने में 50 करोड़ की लागत आएगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस हाइवे के बनने से नागोड़ी, घिलौठ, डाबड़वास, चावण्डी, मांडण बेगाना जाट आदि के आसपास के क्षेत्र का विकास होगा। इस परियोजना से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

 

 केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि सरकारी योजनाओं को 100% पूरा करना असली धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय है। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम करेंगे।

 

जयसमंद बांध अलवर से 30 एमसीएम का पानी आएगा नीमराणा

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि सरकार ने पानी लाने के सिस्टम की डीपीआर स्वीकृत की है, जिसमें अलवर के जयसमंद से 30 एमसीएस का कृत्रिम जलाशय बनाया जाएगा। उस जलाशय से 30 एमसीएम क्षमता से पानी नीमराणा के जलाशय में आएगा। जिसकी डीपीआर 30 जून 2025 को स्वीकृति के लिए भेजी है। इसकी 55 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन डाली जाएगी। मुख्यमंत्री ने अलवर लोकसभा में पहाड़ी क्षेत्र में 100 एनिकेट भी स्वीकृत किए है।

 

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में बहरोड़ विधायक डॉ. जसवंत यादव, जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर, भाजपा जिलाध्यक्ष महासिंह चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष बलवान सिंह यादव, उम्मेद भाया, प्रधान संतोष बलवान सिंह यादव, जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष मोहित यादव,पूर्व प्रधान रोहिताश्व यादव, सरपंच संघ अध्यक्ष अजीत यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर यादव, जिला मंत्री सविता यादव, मण्डल अध्यक्ष राकेश खंडेलवाल, मनीष यादव, बहरोड प्रधान सरोज बस्तीराम यादव, महिला नेत्री नीलम यादव, अंजली यादव, सरपंच नवरत्न यादव, योगेश चौहान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।