Rajasthan Vidhansabha : अध्यक्ष देवनानी दिलाएंगे शपथ, विधानसभा में विधायक की संख्या हुई पूरी
Dec 3, 2024, 10:33 IST
RNE, NETWORK. राजस्थान विधानसभा के हाल ही में सम्प्पन हुए 7 सीटों पर उप चुनाव में निर्वाचित विधायक आज अपने पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे। राज्य की दौसा, देवली उणियारा, चौरासी, रामगढ़, खींवसर, झुंझनु व सलूम्बर सीटों पर उप चुनाव हुआ था। आज शपथ के बाद विधानसभा में विधायक पूरे 200 हो जाएंगे।
आज नव निर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह होगा। स्पीकर वासुदेव देवनानी अपने कक्ष में इन विधायकों को शपथ दिलाएंगे। स्पीकर की तरफ से सभी विधायकों को बुलाया गया है। एक विधायक के आने की कन्फर्मेशन नहीं हो पाई थी। यदि कोई अनुपस्थित रहेगा तो उसकी शपथ बाद में होगी।

आज नव निर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह होगा। स्पीकर वासुदेव देवनानी अपने कक्ष में इन विधायकों को शपथ दिलाएंगे। स्पीकर की तरफ से सभी विधायकों को बुलाया गया है। एक विधायक के आने की कन्फर्मेशन नहीं हो पाई थी। यदि कोई अनुपस्थित रहेगा तो उसकी शपथ बाद में होगी।

