Movie prime

754-A Highway : भारतमाला परियोजना का 754-ए हाईवे ट्रायल के लिए खोला, इस व्यवस्था से हादसों का बढ़ा खतरा 

राजस्थान से होकर निकलने वाले भारतमाला परियोजना की 754-ए हाईवे को दो दिन पहले एनएएचआई द्वारा बड़े वाहनों के आवागमन के लिए "ट्रायल" के बहाने बिना एनओसी ही खोल दिया गया
 

राजस्थान से होकर निकलने वाले भारतमाला परियोजना की 754-ए हाईवे को दो दिन पहले एनएएचआई द्वारा बड़े वाहनों के आवागमन के लिए "ट्रायल" के बहाने बिना एनओसी ही खोल दिया गया। लेकिन सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल मौके पर स्पष्ट दिखाई दे रही है। एक्सप्रेस-वे पर कई स्थानों पर टूटी रेलिंग, अधूरी बैरिकेटिंग और असुरक्षित कट सड़क हादसों को न्योता दे रहे हैं।

दूसरी ओर विभाग का यह दावा भी खोखला साबित हो रहा है कि एक्सप्रेस-वे किनारे सभी अवैध ढाबे हटाए जा चुके हैं। वास्तविकता यह है कि कई स्थानों पर भारतमाला की परिधि दीवार को तोड़कर अवैध ढाबे खुलेआम संचालित हो रहे हैं। इन ढाबों पर भारी वाहनों की अनियमित पार्किंग दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बन रही है, बावजूद इसके विभाग की ओर से इन्हें रोकने के ठोस प्रयास धरातल पर नजर नहीं आते।

अब विभाग जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने के प्रयास में जिला कलेक्टर को पत्र लिखने की बात कह रहा है, जिसमें अवैध ढाबों के खिलाफ कार्रवाई हेतु जाब्ता मांगा गया है। जबकि सवाल यह उठता है कि जब ढाबों का संचालन खुलेआम चल रहा है, तो विभाग द्वारा अपनी स्तर पर तत्काल कार्रवाई क्यों नहीं की गई? स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना एनओसी सड़क खोलने और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर लापरवाही ने बड़ा जोखिम पैदा कर दिया है।

यदि समय रहते विभाग ने व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं कीं और अवैध गतिविधियों पर रोक नहीं लगाई, तो एक्सप्रेस-वे पर गंभीर हादसों की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि इस हाईवे पर जल्द ही वाहनों का नियमित संचालन की संभावनाएं है। इसके बाद राजस्थान से गुजरात के वाहन फर्राटा भरते हुए नजर आएंगे। 

एनएएचआई अधिकारियों ने क्या कहा 

एनएएचआई पीडी हरविंदर सिंह ने कहा कि अवैध ढाबे हटाने को लेकर विभाग कार्यवाही कर रहा है, वही नए ढाबे जो खुल रहे उनको लेकर जिला कलक्टर को पत्र लिखा गया है, जाब्ते के साथ कार्यवाही करेंगे। 

FROM AROUND THE WEB