झालावाड़ में गिरी स्कूल की छत, 8 बच्चों की मौत,28 गंभीर रूप से घायल, CM ने दिए जांच के आदेश
Jul 25, 2025, 13:14 IST
Jhalawar School Building Collapse: झालावाड़ के एक सरकारी स्कूल में दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। यहां के मनोहर थाना ब्लॉक के पीपलोदी गांव में एक सरकारी स्कूल का छठ बच्चों के ऊपर अचानक से गिर गई जिसमें 6 बच्चों की मौत हो गई और 28 बच्चे गंभीर रूप से घायल है।प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई नेताओं ने दुख जताया है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने जताया दुख
केन्द्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंन्द्र प्रधान ने झालावाड़ के पीपलोदा में स्कूल की छत गिरने से बच्चों की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि झालावाड़, राजस्थान में स्कूल की छत गिरने से विद्यार्थियों के हताहत होने की खबर अत्यंत पीड़ादायक है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से बात कर बचाव कार्यों का जायजा लिया। राहत और बचाव कार्य जारी है एवं घायल बच्चों के उपचार के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस हादसे में पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। ईश्वर से कम जनहानि और घायलों के यथाशीघ्र ठीक होने की प्रार्थना करता हूँ।
सभी बच्चे मलबे में दब गए
बता दें, हादसा उस समय हुआ जब 7वीं कक्षा के 35 से ज्यादा बच्चे क्लासरूम में पढ़ाई कर रहे थे। भारी बारिश के बीच स्कूल का एक क्लासरूम पूरी तरह ढह गया और सभी बच्चे मलबे में दब गए। स्थानीय ग्रामीणों और शिक्षकों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और मलबे में दबे बच्चों को बाहर निकाला।
मनोहरथाना अस्पताल के डॉ कौशल लोढ़ा ने बताया कि 35 घायल बच्चों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से 5 की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल 11 बच्चों को झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां एक और बच्चे ने दम तोड़ दिया।
मृतक बच्चों की हुई पहचान
मृतक बच्चों की पहचान पायल (14), प्रियंका (14), कार्तिक (8), हरीश (8), कान्हा, कुंदन (12) और एक अन्य बच्चे के रूप में हुई है। घायल बच्चों में कुंदन, मिनी, वीरम, मिथुन, आरती, विशाल, अनुराधा, राजू, और शाहीना शामिल हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए झालावाड़ रेफर किया गया है।