Movie prime

New Road : राजस्थान में बनेगी 8 नई सड़क, 26 किलोमीटर लंबी होगी सड़कें

राजस्थान सरकार की तरफ से दौसा जिले में आठ नई सड़क बनाने का फैसला लिया है। इन सड़कों का लालसोट विधायक रामबिलास मीना ने इनका शिलान्यास किया।
 

राजस्थान में सड़कों का नया जाल बिछ रहा है। जहां पर पुरानी सड़कों को मरम्मत किया जा रहा है, वहीं नई सड़कों के साथ नए हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। अब राजस्थान सरकार की तरफ से दौसा जिले में आठ नई सड़क बनाने का फैसला लिया है। इन सड़कों का लालसोट विधायक रामबिलास मीना ने इनका शिलान्यास किया।

इन सड़कों के निर्माण के बाद ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर वाहन फर्राटा भरेंगे, वहीं इन सड़कों पर चलने का रास्ता भी आसान हो जाएगा। दौसा जिले में बनने वाली इन नई सड़कों की लंबाई 26 किलोमीटर होगी। विधायक रामबिलास मीना ने बताया कि सरकार ने प्रदेश के हर सड़क को मजबूत करने का निर्णय लिया है। आठ बनने वाली नई सड़कों के लिए 150 करोड़ रुपये की राशि को स्वीकार किया है। जहां पर इन सड़कों का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। 

यहां बनेगी नई सड़कें

विधायक ने शिलान्यास के बाद कि कल्लावास तिबारा पर कल्लावास से सोनड़ रोड़ चौड़ाईकरण, राहुवास तिबारा से ढ़ोलावास, एनएच 148 से संत महाराज राहुवास, एनएच 148 से कल्याण पटेल की ढ़ाणी,गोमलाडू की ढाणी सरकारी स्कूल गोमलाडू-2 की ढ़ाणी राहुवास, पीपली मुख्य गांव से नयागांव, कोलीवाड़ा मुख्य रोड से धांध्या की ढाणी की ओर, भैरु जी महाराज मंदिर पर गुढा भैरुजी महाराज से सिंगपुरा ब्राह्मण ढ़ाणी होते हुए नई कोठी तक एवं सहसपुरा में सहसपुरा से किशनपुरा, टापरिया सीमा तक सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। सभी कार्यक्रमों में पहुंचने पर विधायक का ग्रामीणों ने स्वागत किया।

समारोह में ये रहे मौजूद

शिलान्यास समारोह में प्रधान प्रतिनिधि डॉ. मोहनलाल मीना, सतपाल मीना, शम्भू लाल कुईवाला, जिला परिषद सदस्य श्रीनारायण मीणा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रामबिलास शाहजहांनपुरा, पूर्व सरपंच मांगीलाल मीना, रुप सिंह, मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह, रामसिंह, बलराम बैरवा, श्रीफूल मीना, अनिल बुर्जा, बाबू शंकर शर्मा, पूरण मीना, राममनोहर शर्मा, सूरजभान सिंह ने विचार व्यक्त किए।

FROM AROUND THE WEB