Movie prime

राजस्थान में 25 करोड़ की लागत से यहां बनेगा नया बायपास, बढ़ जाएंगे इन गावों के जमीन के रेट 

 

New Rajasthan new bypass : केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा राज्य के यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। राजस्थान में लगातार नई सड़क बाईपास एक्सप्रेस वे आदि बनाया जा रहा है। अब राजस्थान के बांदीकुई बाईपास के निर्माण को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए जल्द ही भूमि अधिग्रहण का काम किया जाएगा। अभी तक प्रशासन ने 6 गांव में बैठक भी आयोजित कर लिया है।

 

 इस बाईपास के निर्माण के लिए प्रशासन ने अभी तक भांडेडा, पमाड़ी, नंदेरा, अनंतवाड़ा आभानेरी और उनबड़ा गांव में बैठक कर ली है। प्रशासन इसलिए बैठक कर रहा है ताकि आपसी सहमति से जमीन अधिग्रहण का काम किया जा सके और इसमें किसी भी तरह की कानूनी अड़चन नहीं आए।

 कब से शुरू होगा निर्माण काम 

 भूमि अधिग्रहण का काम पूरा होने के बाद 2026 के शुरुआत से बाईपास का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। यह मार्ग पीचूपाड़ा खुर्द से नंदेरा तक बनाया जाएगा और इसके लिए 30 मीटर चौड़ी भूमि भी अधिग्रहित की जाएगी। निर्माण में 10 मीटर चौड़ी डामर सड़क और डिवाइडर शामिल होंगे ताकि भविष्य में सड़क को चौड़ा करने की संभावना भी बनी रहे और भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आए।

 

 आपको बता दे कि इस सड़क का निर्माण हो जाने से लोगों को सफर में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी और लोग आसानी से बांदीकुई का सफर तय कर पाएंगे।

यह बायपास 9 गांवों से होकर गुजरेगा और इसके लिए लगभग 22 हैक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी। इसमें सरकारी, निजी खातेदारों की जमीन के साथ-साथ वन विभाग की करीब 200 मीटर भूमि भी शामिल होगी। 2026 तक इसका निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा हो जाए। आपको बता दे कि यह सड़क बंदे कोई के विकास के लिए काफी जरूरी है इसके साथ ही साथ इस सड़क का निर्माण हो जाने के बाद इसके रास्ते में आने वाले गांव के जमीन में भी बढ़ोतरी होगी।