Movie prime

Rajasthan Road : राजस्थान के इस शहर में बनेगी नया छह लेन मार्ग,  सरकार ने मंजूर किए 20 करोड़

लोहागल से जनाना अस्पताल तक बनेगी 4 किलोमीटर तक बनेगी छह लेन सड़क
 
 

अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में लोहागल से जनाना अस्पताल तक बनेगी 4 किलोमीटर तक सड़क बनेगी। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने 100 फीट चौड़ी 6 लेन सड़क निर्माण के लिए 20 करोड़ 28 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। अजमेर विकास प्राधिकरण ने स्वीकृति जारी कर सड़क निर्माण कार्य का कार्यदिश जारी किया है।

सड़क निर्माण में 700 मीटर सीसी रोड एवं 2.4 किमी पेवर सड़क निर्मित की जाएगी। इसमें दोनो तरफ ड्रेनेज, नाला एवं डिवाइडर बनाया जाएगा। सड़क निर्माण से यातायात सुगम होने के साथ सुंदरता और बुनियादी ढांचा सुदृढ़ होगा। ग्लोबल कॉलेज तिराहे से जनाना अस्पताल तक निर्मित मास्टर प्लान एवं सेक्टर प्लान की मुय सड़क है।

इसके साथ ही शहर की पांच प्रमुख सड़कों को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर आदर्श सड़क के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं। इन सड़कों में उच्च गुणवत्ता की पक्की लाइनिंग, गड्ढामुक्त सतह, जल निकासी की बेहतर व्यवस्था और आधुनिक रोड लाइट की सुविधा होगी।

लोहागल से जनाना अस्पताल तक बनने वाली सड़क से जयपुर से आने वाले वाहन कायड़ विश्राम स्थली बायपास से सीधे जनाना अस्पताल, लोहागल, पंचशील और शास्त्री नगर में पहुंच सकेंगे। इससे समय और ईंधन की बचत और यातायात दबाव भी कम होगा। निर्माण कार्य 15 माह की निर्धारित अवधि में पूरा किया जाएगा।