ऋषिकेश में ‘आरोहण’ प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, दो दिन के आयोजन में 450 चयनित प्रतिभागी हो रहे शामिल, राजस्थान से सर्वाधिक
Jan 10, 2026, 08:40 IST
RNE Network.
विप्र फाउंडेशन संगठनात्मक सशक्तिकरण एवं नेतृत्त्व विकास के ध्येय से उत्तराखंड के ऋषिकेश में आज से दो दिवसीय ( 10 व 11 जनवरी ) विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रहा है।

इस शिविर में देश के विभिन्न राज्यों से चयनित लगभग 450 नायक ( लीडरशिप कार्यकर्ता ) सहभागिता करेंगे। इसमें सबसे अधिक प्रतिभागी राजस्थान से होंगे। इस प्रशिक्षण शिविर को ' आरोहण ' नाम दिया गया है। इसका उद्देश्य संगठन के नायकों को आत्मविश्वास, नेतृत्त्व कौशल और सांगठनिक दायित्त्व के निर्वहन के लिए अधिक सक्षम बनाना है।

विचारोतेजक सत्रों के साथ योग, देव दर्शन, गंगा आरती एवं संगीत संध्या जैसे प्रेरक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

