Movie prime

एडीजी वी. के. सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक से किया जाएगा सम्मानित

Independence Day :  राज्य स्तरीय समारोह में 14 अधिकारियों व जवानों को पुलिस पदक, 11 को योग्यता प्रमाण—पत्र,  4 व्यक्तियों और 1 ग्राम पंचायत को मिलेगा प्रशस्ति—पत्र
 

RNE Jaipur.
 

स्वाधीनता दिवस समारोह-2025 के अवसर पर बरकतुल्ला स्टेडियम, जोधपुर में 15 अगस्त को होने वाले  वाले राज्य स्तरीय समारोह में एटीएस एवं एसओजी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वी. के. सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाए्गा।
 

इन अधिकारियों का होगा सम्मान : 
 

मंत्रीमडल सचिवालय के शासन उप सचिव श्री श्रीराम मोदी ने बताया कि इसी समारोह में 11 अ​धिकारियों को योग्यता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। इन अधिकारियों में श्री काना राम, जिला कलक्टर, सवाई माधोपुर, श्री रोहिताश्व सिंह तोमर, जिला कलक्टर, बारां, श्री राजीव जैन, परियोजना निदेशक, स्टेट रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेन्टर, जोधपुर, डॉ. बलराम शर्मा,सह आचार्य, एण्डोक्राइनोलॉजी विभाग, सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय, जयपुर, श्री रोहिताश जाट उप निदेशक, बीज प्रमाणीकरण, कृषि विभाग, जयपुर, श्री लालचन्द कुमावत प्रोग्रामर, मुख्यमंत्री कार्यालय, जयपुर , डॉ. सुदीप कुमावत, सहायक निदेशक, कार्यालय आर्थिक एवं सांख्यिकी, कलक्ट्रेट जयपुर, श्री नेमीचन्द शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस मुख्यालय, जयपुर, श्री अनिल कुमार कौशिक,सहायक प्रशासनिक अधिकारी, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, जयपुर, श्री राम प्रकाश,सहायक अनुभागाधिकारी, कार्मिक विभाग, शासन सचिवालय, जयपुर, श्रीमती दीपिका आसनानी, सांख्यिकी निरीक्षक, मुख्यमंत्री कार्यालय, जयपुर शामिल हैं।

इससे पूर्व 14 अगस्त को सायं साढ़े 6  बजे मेहरानगढ़ फोर्ट, जोधपुर में आयोजित होने वाले एट होम कार्यक्रम में 14 पुलिस अधिकारियों व जवानों को पुलिस पदक,  विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 4 व्यक्तियों और 1 ग्राम पंचायत को प्रशस्ति—पत्र से सममानित किया जाएगा। 
 

ये होंगे पुलिस पदक से सम्मानित : 
 

पुलिस पदक से सम्मानित होने वालों में श्री देवा राम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीआईडी (बी.आई), जैसलमेर, हाल सेवानिवृत्त, श्री सतीश कुमार यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कामां, भरतपुर, हाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), भरतपुर, श्री सुरेन्द्र सिंह, डिप्टी कमांडेंट, एसडीआरएफ, जयपुर, श्री दीप चन्द,सहायक कमांडेट, तृतीय बटालियन आरएसी बीकानेर, हाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीएस, बीकानेर, श्रीमती दीप्ति जोशी,पुलिस निरीक्षक, एटीएस यूनिट कोटा, श्री जय सिंह राव,पुलिस निरीक्षक, सीआईडी (एसबी) जोन यूनिट बांसवाड़ा, श्री मनीष चौधरी, उप निरीक्षक पुलिस, कार्यालय महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेन्ज, जोधपुर, हाल अटैच पुलिस निरीक्षक (इन्सेंटिव) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, स्पेशल यूनिट, जोधपुर, श्री हरिओम सिंह,प्लाटून कमाण्डर, पाँचवी बटालियन आरएसी, जयपुर, श्री फतेह सिंह,उप निरीक्षक पुलिस, पुलिस दूरसंचार, भीलवाड़ा हाल सेवानिवृत्त, श्री सुभाष चन्द्र,हैड कांस्टेबल 40, सीआईडी (सीबी) राज. जयपुर, श्री आत्मप्रकाश,हैड कांस्टेबल 2636, रिजर्व पुलिस लाईन, झुन्झुनू ,श्री बल्लू राम, कांस्टेबल 530, सीआईडी (सीबी) राज. जयपुर हाल डिस्कॉम, जयपुर श्री सौराज सिंह मीणा, कांस्टेबल 992, द्वितीय बटालियन, आरएसी कोटा और श्री गुलझारी लाल, कांस्टेबल 650, कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, झुन्झुनू शामिल हैं।


डॉ. विनोद कुमार जैन निवासी सीकर को  चिकित्सा एवं समाज सेवा, सुश्री पारूल पाटनवाला, निवासी  जयपुर को ज्वैलरी डिजाइन, श्री दिव्यांश भारद्वाज निवासी ग्राम-आवां, टोंक को पंचायत स्तर पर वृहत विकास कार्य तथा सुश्री कोमल वर्मा सलूजा निवासी  कोटा को असाधारण शैक्षणिक उपलब्धि के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। भीलवाड़ा जिले की मांडलगढ़ पंचायत समिति की दौलपुरा ग्राम पंचायत को पौधारोपण के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।