RPSC : पोर्टल पर कल अपलोड होंगे प्रवेश पत्र, सहायक सांख्यिकी अधिकारी व कृषि विभाग की परीक्षा तैयारी
Updated: Oct 8, 2025, 10:04 IST
RNE Network.
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर सहायक सांख्यिकी अधिकारी व कृषि विभाग की परीक्षा की तैयारी में जुटा है। इनके प्रवेश पत्र कल गुरुवार को जारी होंगे।
आरपीएससी सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा - 2024 ( आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग ) का आयोजन 12 अक्टूबर को होगा। कृषि विभाग के विभिन्न विषयों विषयों की परीक्षा का आयोजन 12 से 17 और 28 व 29 अक्टूबर को तक होगा।
कृषि विभाग की परीक्षा अंतर्गत विभिन्न विषयों के अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान की परीक्षा 12 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से 3.40 बजे तक होगी। इस प्रश्न पत्र की परीक्षा में 5 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा। अन्य प्रश्न पत्रों एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा में 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा।